अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

मुरादाबाद: नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार, 2 फरार, तलाश कर रही पुलिस

बिलारी पुलिस ने नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला में एक घर में छापा मारकर नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए हैं। पुलिस को मौके से नकली मोबिल ऑयल से भरे 11 ड्रम और तीन गाड़ियां भी बरामद की हैं। इस गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने शनिवार बताया कि बिलारी पुलिस ने मोहल्ला अब्दुल्ला स्थित एक मकान और उसके बराबर के गोदाम की घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब इस कारोबार से जुड़े लोग नकली मोबिल ऑयल को तैयार कर बोतलों में भर रहे थे।विज्ञापन

पंप के माध्यम से भरे हुए ड्रम से मोबिल ऑयल को बाहर निकाल रहे थे। प्लास्टिक की बोतलों पर मोबिल ऑयल की दो नामचीन कंपनियों के लेवल भी लगाए जा रहे थे। पुलिस को मौके से तीन गाड़ियां खड़ी मिलीं। उनकी डिग्गी में मोबिल ऑयल की बोतलें रखी हुई थीं। जब इन गाड़ियों के कागजात मांगे गए तब कोई अभिलेख मौके पर न दिखाने पर पुलिस ने तीनों गाड़ियों को सीज कर दिया।

पुलिस ने मौके से बिलारी के मोहल्ला अब्दुला निवासी शाहनवाज, शकील और मोहम्मद इमरान और पाकबड़ा के रतनपुर कलां निवासी मोहम्मद हिलाल के अलावा कटघर के करूला निवासी फिरोज खान को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के दो सदस्य मौके से भाग गए। जिनमें से एक गिरोह का सरगना मोहम्मद आरिफ और उसका एक साथी है।

एक लीटर वाली 1120 खाली बोतलें भी माैके से हुईं बरामद

पुलिस के अनुसार नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले गिरोह के सदस्यों से मौके से जो सामग्री बरामद हुई है उसमें एक स्काॅर्पियो,  एक अर्टिका और सेंट्रो कार, नकली मोबिल ऑयल से भरे हुए 2200 लीटर के 11 ड्रम, एक्टिव मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 85 भरी बोतल, बॉस जॉस मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 30 भरी बोतल, वुडोल पॉवर रेंजर मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 180 बोतल,स्टिलवेल ऑयल की एक लीटर की आठ भरी बोतल, कैस्ट्रोल मोबिल ऑयल की एक लीटर वाली 1120 खाली बोतल, हीरो जैन्युन 4टी प्लस की एक लीटर वाली 180 खाली बोतल, कैस्ट्रोल जीटी एक्स की 20 खाली बोतल,प्लास्टिक के कट्टों में खाली बोतलों के ढक्कन वाली 50 किलो वजन की बोतल, ड्रम से तेल निकालने की दो पंप मशीन, ड्रम से तेल नापने के दो डिब्बे,बोतल में तेल भरने की तीन कीप, दो खाली ड्रम हरा रंग, एक खाली ड्रम नीला रंग और आधे काटे हुए ड्रम लाल रंग मौके से बरामद हुए हैं।

कई शहर में दुकानदारों को करते हैं मोबिल ऑयल की आपूर्ति

नगर में नकली मोबिल ऑयल बनाने के गिरोह के जो सदस्य पकड़े गए हैं। उन्होंने पुलिस को कई जानकारियां दी हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह अधिक रुपये पाने के लालच में यह काम करते हैं। नकली मोबिल ऑयल बनाकर और नामचीन कंपनी के स्टीकर मोबिल ऑयल की बोतलों पर लगाकर गाड़ियों में माल रखकर ले जाकर दूर शहरों में जाकर बिक्री करते हैं।

पकड़े गए लोगों में अपने गिरोह का सरगना थाना मझोला के जयंतीपुर निवासी आरिफ को बताया। पुलिस को जब गोपनीय रूप से इस कारोबार की जानकारी मिल गई थी तब उसने मुखबिरों का जाल बिछाकर और एसओजी की मदद लेकर गिरोह को पकड़ने में जल्द सफलता हासिल कर ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button