नोएडा में आज सुबह एक कपड़े की दुकान में आग लगने से दुकान के अंदर सो रही 35 वर्षीय एक महिला की जलकर मौत हो गई। वहीं, उसका पति भी गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के गांव छिजारसी में कपड़े की दुकान में मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। इस बीच, दुकान में सो रही महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि उसका पति झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि छिजारसी मेन रोड पर केएस क्लॉथ हाउस एंड रेडीमेड गारमेंट्स के नाम से थोक व होलसेल की दुकान है। मंगलवार तड़के 3:30 बजे फायर सर्विस यूनिट को दुकान में फर्स्ट फ्लोर पर आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल कर्मियों को तुरंत चार गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान दुकान के अंदर सो रही महिला की जलकर मौत हो गई। आग लगने के बाद महिला का पति दुकान से बाहर निकल आया, लेकिन उसके शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय विनीता के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, पति और पत्नी दोनों दुकान में ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे और उनके बच्चे गांव में थे। आग लगने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर धुंआ भर गया और महिला दम घुटने के चलते बाहर नहीं निकल सकी। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।