Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

रीती रिवाज से हुआ 21 कन्याओ का सामूहिक विवाह समारोह

शहर के समाजसेवी श्री ओमप्रकाश अग्रवाल जी द्वारा अपनी 28वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर जरूरतमंद 21 कन्याओं के विवाह का आयोजन दिनाक 14-2-25 को D 48 साईट 4 के पास किया गया ।

बैंड व डीजे पर झूमे बाराती

चढ़त सुबह 10 बजे जय किशान खल भण्डार साईट 4 से बैंड , बाजे , ढोल नगाड़े के साथ शुरू हुई । 7 बग्गियो में 21 दूल्हे सवार होकर विवाह स्थल पर पहुँचे । जिनका गेट पर वधू पक्ष पूनम अग्रवाल द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।

जिसके बाद स्टेज पर जय माला और सम्पूर्ण रीति रिवाज से फेरो के साथ अलग अलग सजे 21 मंडप में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया ।

विवाह में पहुचे लोगो द्वारा नव विवाहित जोड़ों को विवाह की शुभकामनाएँ दी गई ।

नव विवाहित जोड़े के परिवार द्वारा ओमप्रकाश अग्रवाल , उनके परिवार व समस्त समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया गया ।

धन्यवाद

विवाह समारोह में ओमप्रकाश अग्रवाल ,पूनम अग्रवाल ,मनोज सिंघल,पवन बंसल, कमल बंसल , मुकुल गोयल ,रामावतार अग्रवाल,विनोद अग्रवाल ,कमल गुप्ता , मनजीत सिंह , सौरभ बंसल , रवि शर्मा ,जी पी गोस्वामी , मोनू जेवर , विनय गोयल ,कपिल गुप्ता , के के शर्मा , अमित गोयल , पवन गुप्ता , कुलदीप शर्मा , बजरंग गोयल , अरुण गुप्ता , नितिन अग्रवाल , मनोज गोयल , राजेश भाटी,सत्यप्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल , डी के गर्ग, अशोक अग्रवाल , पवन शर्मा व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button