व्यापार

Maruti Suzuki ने दिया तगड़ा झटका! बढ़ाएगी कार की कीमतें, इतना ज्यादा चुकाना होगा दाम

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की वृद्धि करने का ऐलान किया है. आज यानी 17 मार्च, 2025 को कंपनी द्वारा दाखिल की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की घोषणा की गई है कि, मारुति सुजुकी के अलग-अलग मॉडलों की कीमत में इजाफा किया जाएगा.

क्यों बढ़ रही है कीमत:

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी के अलग-अलग मॉडलों के निर्माण लागत और ऑपरेशनल खर्चे बढ़ने के कारण कारों की कीमत में ये इजाफा करना जरूरी हो गया था. इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों को भी इस इजाफे की वजह बताया जा रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड को कंपनी ने कहा कि हालांकि, “कंपनी ने इस बात का लगातार प्रयास किया है कि इनपुट कॉस्ट और कीमतों का प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम पड़े, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना जरूरी हो गया था.”

मारुति सुजुकी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग कच्चे माल की बढ़ी हुई कीमतों और सप्लाई चेन की चुनौतियों के कारण दबाव का सामना कर रहा है. लगभग 40% मार्केट शेयर के साथ मारुति सुजुकी भी बाजार के बदलती स्थितियों के अनुसार एडजेस्ट कर रही है. जानकारों का मनना है कि आने वाले हफ्तों में कुछ और वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने कारों की कीमत में इजाफा कर सकती हैं.

किसी कार की कितनी बढ़ी कीमत…

हालांकि मारुति सुजुकी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कार मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा. लेकिन कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी मॉडलों की कीमत में तकरीबन 4 प्रतिशत इजाफा करने का ऐलान किया गया है. ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा, जिसमें सबसे सस्ती कार ऑल्टो से लेकर सबसे महंगी कार इन्विक्टो भी शामिल है.

इसी महीने महंगी हुई थी ऑल्टो…

बता दें कि, कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में अपनी सबसे सस्ती कार Alto K10 को अब बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किया था. यानी अब ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग की सुविधा मिलेगी. इस नए अपडेट के साथ ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिला है. ये कार पहले से और भी महंगी हो गई है. लेकिन बावजूद इसके इसकी शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button