
पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं माहिरा शर्मा के डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं. हालांकि माहिरा और उनकी मां, दोनों ने बार-बार इन दावों का खंडन किया. बावजूद इसके अटकलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में जब माहिरा मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं, तो यह मामला और बढ़ गया, जहां पैपराजी उनसे आईपीएल की फेवरेट टीम और गुजरात टाइटंस को लेकर कुछ सवाल पूछते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब मोहम्मद सिराज ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें सच बताया और एक रिक्वेस्ट भी की.
सिराज ने बताया सच और की रिक्वेस्ट
सोशल मीडिया पर पैपराजी का माहिरा शर्मा से आईपीएल से जुड़े सवाल पूछने वाला वीडियो सामने आने के बाद सिराज ने एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने पैपराजी से अनुरोध किया कि वे उनके बारे में सवाल न पूछें. हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया. सिराज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैं पैपराजी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे बारे में सवाल पूछना बंद करें. यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है. मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा.’ इसके साथ उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी पोस्ट की. हालांकि, यह पोस्ट अब उपलब्ध नहीं है, क्योंकि क्रिकेटर ने कुछ ही मिनट बाद इसे हटा दिया.
माहिरा का ये वीडियो वायरल
एक इवेंट के दौरान जैसे ही माहिरा रेड कार्पेट पर उतरीं. पैपराजी ने उनसे सवालों की बौछार कर दी. एक ने कहा, ‘कल से आईपीएल शुरू हो रहा है. माहिरा जी किसकी तरफ हैं आप? कौन सी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं? आपकी पसंदीदा टीम.’ पैपराजी यहीं नहीं रुके, जब माहिरा ने जवाब देने से मना कर दिया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में सुझाव दिया, ‘मैम आपकी पसंदीदा टीम गुजरात है. माहिरा जी सिर्फ गुजरात. केमछो.’ हालांकि, माहिरा ने पैपराजी के किसी भी सवाल पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. वह सिर्फ हंसती हुई नजर आईं.
सिराज ने कर दिया क्लियर
सिराज और माहिरा को लेकर जो भी अफवाहें उड़ रही हैं, उन पर स्टार क्रिकेटर ने पूरी तरह से विराम लगा दिया है. सिराज के स्टेटमेंट से साफ है कि दोनों के बीच कुछ नहीं चल रहा. बता दें कि सिराज 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 18वें सीजन में एक्शन में नजर आएंगे. वह गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं. गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में इस भारतीय पेसर को 12.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था. गुजरात को अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है.