Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

ओवर स्पीडिंग और हुड़दंग मचाने वाले 76 बाइकर्स पर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन

नोएडा पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ओवरस्पीडिंग और बाइक चलाते समय सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स की गाडियों को जब्त करने और चालान काटने का काम किया है। इसके तहत पुलिस ने नोएडा में 36 और यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंस से 40 बाइकों के चालान कर उन्हें सीज किया है। पुलिस ने बताया कि इनकी इन हरकतों से आम नागरिकों का जीवन खतरे में पड़ता है।

नोएडा पुलिस ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि बाइकर्स का एक गैंग है जो सप्ताह में कुछ दिन सुबह-सुबह निकलता है और नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर जाता है। बाइकर्स का यह गैंग ओवर स्पीडिंग करता है और दूसरों के जीवन को खतरे में डालता है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम एसीपी प्रथम के नेतृत्व में इनको पकड़ने के लिए लगाई गई थी। इसमें हमे सफलता हाथ लगी है। इस अभियान में तीन दर्जन से ज्यादा वाहन बरामद किए गए हैं।

इसमें लोग भी पकड़े गए हैं। इन लोगों ने बताया कि ये दिल्ली और अन्य जगहों से सुबह चलते हैं। ये लोग परी चौक होते हुए एक्सप्रेस वे पर हुडदंगबाजी करते हुए चलते हैं। ये लोग ओवरस्पीडिंग करते हैं और दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हैं। इन लोगों को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा, जब तक कि ये रुक नहीं जाता।

पुलिस ने कड़े तेवर अख्तियार करते हुए कहा कि जो लोग केवल मजा लेने के लिए और मनोरंजन करने के लिए दूसरों का जीवन खतरें में डालते हैं, उनको ये एक सख्त चेतावनी है कि पकड़े जने पर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई करेंगे। ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

Related Articles

Back to top button