बस्ती: थाने में ली नाबालिग की जान! SHO लाइन हाजिर, दरोगा-सिपाही सस्पेंड; SP का बड़ा एक्शन

बस्ती: मामूली विवाद में बस्ती पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा. थाने ले जाकर उसे इतना पीटा की, वह मरणासन्न हो गया. हालत बिगड़ती देख पुलिस वाले नाबालिग किशोर को घर पर छोड़कर चले गए. वहां बच्चे को खून की उल्टियां होने लगीं. परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे. वहां से किशोर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर जा रहे थे, कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने बस्ती पुलिस पर थर्ड डिग्री देकर मारने की आरोप लगाया है. अस्पताल के बाहर शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी भी की गई. घटना बस्ती जिले के दुबौलिया थाना के उभाई गांव की है.
दुबौलिया थाना के उभाई गांव का रहने वाले 17 वर्षीय किशोर के परिजनों की मानें तो वह खैनी लेने के लिए पास की दुकान पर गया था. सुर्ती को लेकर गांव में ही उसका कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया. इतने में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. परिजनों का आरोप है कि थाने लाकर पूछताछ के बहाने पूरी रात थर्ड डिग्री दी गई.
मौत के बाद परिजनों का हंगामा: परिजनों का आरोप है, कि बेटे को मंगलवार की सुबह भी टॉर्चर किया गया. पुलिस की बेतहाशा पिटाई के आदर्श के मुंह से खून आने लगा और हालत बिगड़ गई. ऐसे में पुलिस वालों ने उसे गाड़ी में डालकर घर के बाहर छोड़कर चले गए. इधर, लड़के के घर वालों ने उसकी हालत देखी तो आननफानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में उसे तत्काल बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन युवक को यहां से लेकर जिला अस्पताल के लिए निकल ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया.
दो सिपाहियों को किया सस्पेंड: घटना और हंगामे की जानकारी पर मौके किशोर के रिश्तेदार और सैकड़ों की तादात में गांव के लोग भी पहुंच गए. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हंगामा बढ़ता देख कई थानों की फोर्स और दो डीएसपी मौके पर पहुंचे. मान मनौव्वल का दौर शुरू हुआ. डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने तत्काल आरोपी दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोनों सिपाहियों पर केस दर्ज विधिक कार्रवाई होगी.