NHAI ने बढ़ाया Toll Tax, आज से हाईवे-एक्सप्रेस-वे पर सफर हुआ महंगा, जानें नए रेट्स

रोड चार्ज जिसे अक्सर “टोल” के रूप में जाना जाता है, वे टैक्स हैं जिनका भुगतान देश के एक्सप्रेसवे, ब्रिज, टनल और नेशनल या स्टेट हाईवे का इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है। वहीं आपको बता दें, यात्रियों को अब पहले की तुलना में अधिक टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। दरअसल भारत के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना महंगा होने वाला है, क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 31 मार्च, 2025 की मध्यरात्रि से टोल टैक्स में वृद्धि लागू करने जा रहा है। यह एक साल के भीतर टोल में दूसरी वृद्धि है, पिछली वृद्धि जून 2024 में हुई थी। आइए जानते हैं, कहां- कहां कितने रुपए की होगी वृद्धि?
1 अप्रैल से लागू होगा नियम
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, 1 अप्रैल से लागू होने वाले रिवाइज्ड रेट (Revised Rates) लखनऊ हाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, NH-9 और दिल्ली-जयपुर हाईवे सहित प्रमुख मार्गों पर यात्रियों और कमर्शियल ऑपरेटरों को प्रभावित करेंगी।
लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे के लिए बढ़ेंगे 20 से 25 रुपए
NHAI ने विभिन्न टोल प्लाजा के लिए नई टोल रेट की डिटेल्स देते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया है, कि लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे जैसे लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी पर, कारों जैसे हल्के वाहनों को प्रति ट्रिप 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा, जबकि भारी वाहनों को 20 से 25 रुपए की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ये होंगे टोल टैक्स के नए रेट
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और NH-9 भी टोल टैक्स की वृद्धि की जाएगी। उदाहरण के लिए, सराय काले खां से मेरठ जाने वाली कारों और जीपों के लिए एकतरफा टोल 165 रुपए से बढ़कर 170 रुपए हो जाएगा। हल्के कमर्शियल वाहनों और बसों को अब 275 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि ट्रकों को प्रति चक्कर 580 रुपये का भुगतान करना होगा। NH-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा पर, कार टोल 170 रुपए से बढ़कर 175 रुपए, हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए 280 रुपये और बसों और ट्रकों के लिए 590 रुपए हो जाएगा।
माल ढोने वाले वाहनों के टोल टैक्स में होगी सबसे ज्यादा वृद्धि
NHAI के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सात से अधिक एक्सेल वाले माल ढोने वाले वाहनों पर सबसे अधिक बढ़ोतरी होगी, जिससे टोल में 590 रुपए की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, गाजियाबाद से मेरठ तक का टोल 70 रुपए से बढ़कर 75 रुपए हो जाएगा। ये रेट 31 मार्च तक अपने मौजूदा स्तर पर रहेंगे, लेकिन एक अप्रैल से से नए रेट लागू कर दिए जाएंगे।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ये होंगे नए टोल टैक्स के रेट
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर, खेड़की दौला (Kherki Daula) टोल प्लाजा में भी बदलाव देखने को मिलेंगे, जबकि कार और जीप के लिए टोल टैक्स अपरिवर्तित रहेगा। हालांकि बड़े वाहनों को टोल टैक्स के रूप में 5 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। एक अप्रैल से इस प्लाजा पर मासिक पास की कीमत अब 930 रुपए से बढ़कर 950 रुपए कर दी जाएग। कमर्शियल कारों और जीपों को प्रति साइड 85 रुपए देने होंगे, जबकि उनका मासिक पास 1225 रुपए से बढ़कर 1255 रुपए हो जाएगा। हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) और मिनी बसों में सिंगल-यात्रा के लिए टोल 120 रुपए से बढ़कर 125 रुपए कर दिया जाएगा।