कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में उछाल संभव, RBI ने नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने की दी इजाजत
![](https://nationaltodaymedia.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-kotak-bank-news.jpg)
![](https://nationaltodaymedia.com/wp-content/uploads/2025/01/6e60fca2-d612-4019-aba8-0e231835174b.jpg)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 12 फरवरी को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को बड़ी राहत दी है। RBI ने बैंक पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। इसका मतलब है कि बैंक अब ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से नए कस्टमर्स को जोड़ सकेगा और नए क्रेडिट कार्ड भी जारी कर सकेगा। RBI ने 24 अप्रैल 2024 को बैंक पर ये प्रतिबंध लगाए थे। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 1.35 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1943.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
RBI ने प्रतिबंध हटाने पर क्या कहा?
RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए कस्टमर्स को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया था। अब RBI ने बताया कि बैंक ने अपनी कमियों को सुधारने के लिए ज़रूरी कदम उठाए और सभी नियमों का पालन किया। इसके अलावा, RBI की मंजूरी से एक बाहरी ऑडिट भी कराया गया ताकि इन सुधारों की पुष्टि की जा सके।
RBI ने बताया कि बैंक ने अपनी कमियों को सुधारने के लिए ज़रूरी कदम उठाए और सभी नियमों का पालन किया। इसके अलावा, RBI की मंजूरी से एक बाहरी ऑडिट भी कराया गया ताकि इन सुधारों की पुष्टि की जा सके। अब, सभी जरूरी शर्तें पूरी होने के बाद, RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगी पाबंदियों को हटा दिया है, जिससे बैंक फिर से नए ग्राहक जोड़ सकता है और क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है।
Kotak Mahindra Bank पर क्यों लगाई गई थी पाबंदी?
रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक पर पाबंदी इसलिए लगाई थी क्योंकि 2022 और 2023 के आईटी एग्जामिनेशन के दौरान बैंक की तकनीकी और सुरक्षा व्यवस्थाओं में कमियां पाई गई थीं। बैंक को बार-बार इन समस्याओं को सुधारने के लिए कहा गया था, लेकिन समय पर और पूरी तरह से समाधान नहीं किए गए। इसी वजह से RBI ने बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी।