
आईपीएल 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेटों से करारी शिकस्त दी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में CSK के खिलाड़ी एक नए रूप में दिखाई दिए थे. जिसको देखकर सभी लोग चौंक गए. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी दूसरी पारी के दौरान काली पट्टी बांधकर फील्डिंग करने मैदान में उतरे थे. जिसके बाद लोगों के मन में यह सवालों उठने लगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि सीएसके के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांध रखी है. पहले इस बारे में जानकारी किसी को नहीं मिली. मैच के बाद पता चला कि चेन्नई सुपर किंग्स के एक बड़े प्लेयर के पिता का निधन हो गया है.
डेवोन कॉनवे के पिता का हुआ निधन
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हर्षा भोगले ने सांत्वना देने के लिए डेवोन कॉनवे नाम लिया. बता दें कि न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी डेवोन कॉनवे के पिता का निधन हो गया. वह इस मुकाबले में भी नहीं खेले थे. हर्षा ने सांत्वना देने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू किया था. डेवोन कॉनवे को शायद अब वापस न्यूजीलैंड जाना होगा. पिता के निधन के बाद उनको परिवार के सदस्यों के साथ रहना होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर को साझा किया है. उन्होंने बताया है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है. हम उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में साथ देते हैं
केकेआर के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
कॉनवे ने टीम के लिए आखिरी मैच 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. चेपॉक के मैदान पर खेले गए उस मैच के बाद कॉनवे टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं दिखाई दिए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की बात करें तो, वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में MI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर मुंबई इंडियंस के सामने 177 रनों का टारगेट खड़ा किया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 26 गेंद और 9 विकेट रहते ही जीत अपने नाम कर ली थी.