
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो चुका है. इस सीजन इंजरी एक सवालिया निशान साबित हुई, कई खिलाड़ी इंजरी के चलते मेगा लीग से बाहर हुए. वहीं, कुछ निजी कारणों के चलते शुरुआती मैचों में नजर नहीं आए. जिसमें से एक नाम भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का भी है, लेकिन अब वह वापसी के लिए तैयार हैं. राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.
हाल ही में पिता बने राहुल
केएल राहुल हाल ही में पिता बने हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. राहुल-आथिया ने बेटी की पहली झलक भी दिखाई. यही वजह है केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मुकाबला नहीं खेला था. दिल्ली ने अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च को खेला था, जिसमें रोमांचक जीत दर्ज की.
संडे को राहुल की वापसी
आईपीएल 2025 से पहले ही खबर आ गई थी कि केएल राहुल शुरुआती मैच से बाहर रहेंगे. अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल संडे को वापसी के लिए तैयार हैं. 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल की सबसे खूंखार टीमों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद को टक्कर देगी.
हैदराबाद से बड़ा चैलेंज
सनराइजर्स हैदराबाद से दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा चैलेंज मिलने वाला है. हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 287 रन ठोक डाले थे. उस दौरान इस टीम की तरफ से ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली थी. अब देखना होगा कि 30 मार्च को दिल्ली हैदराबाद के बल्लेबाजों की आपदा से कैसे निपटती है.