खेलमनोरंजन

भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, स्मृति मंधाना-ऋचा घोष खेली तूफानी पारियां

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार, 19 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में 60 रनों की शानदार जीत के साथ 2019 के बाद से घर में अपनी पहली टी20 सीरीज जीती। स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक जमाए, जिससे भारत ने अपना अब तक का सबसे बड़ा टी20I स्कोर 217 रन बनाया और फिर स्पिनरों ने चमक बिखेरते हुए मेहमान टीम को 9 विकेट पर 157 रनों पर रोक दिया।

नवी मुंबई में डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पैर में चोट के चलते हरमनप्रीत कौर इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं थी। भारत की कार्यवाहक कप्तान मंधाना ने 47 गेंद पर 77 रन बनाकर शीर्ष स्कोर बनाया और टी20I क्रिकेट इतिहास में 30 पचास से अधिक स्कोर बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं।

ऋचा घोष ने रचा इतिहास

उमा छेत्री बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं थीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 39 रन बनाकर मंधाना का साथ दिया। मंधाना के आउट होने के बाद ऋचा घोष ने अपना पावर दिखाया। मात्र 18 गेंद पर फिफ्टी जड़कर इतिहास रच दिया। ऋचा महिला टी20I में संयुक्त रूप से सबसे अर्धशतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। इनसे पहले सोफी डिवाइन और फोएबे लिचफील्ड 18 गेंद पर ही यह कमाल कर चुकी हैं। राघवी बिष्ट ने नाबाद रहते हुए 31 रन की पारी खेली।

राधा यादव ने लिए चार विकेट

भारत के दिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करना वेस्टइंडीज के लिए कठिन साबित हुआ। पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली कियाना जोसेफ 13 गेंद पर 11 रन बनाकर संघर्ष करती रहीं, लेकिन सजीवन सजाना ने उन्हें आउट कर दिया। हेली मैथ्यूज और डॉटिन ने क्रमशः 22 और 25 रन बनाए, लेकिन अपनी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाईं। शेमेन कैंपबेल ने 17 रनों की पारी खेलकर खतरा पैदा किया, लेकिन दीप्ति शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया।

चिनेल हेनरी ने भारतीय गेंदबाजों पर हमला करते हुए पूरी ताकत झोंक दी। रेणुका सिंह ने हेनरी को 16 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 43 रन बनाने के बाद आउट कर दिया। हेनरी के आउट होने के बाद, भारत की जीत पक्की हो गई थी। राधा यादव ने चार विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button