एनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में 1.5 गीगावाट सोलर मॉड्यूल फैक्ट्री का उद्घाटन, रोज बन रहे 5,800 मॉड्यूल्स

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में अवादा ग्रुप (Avaada Group) की 1.5 गीगावाट सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग गीगाफैक्ट्री का उद्घाटन किया. सीएम ने इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के इकोटेक में अवादा इलेक्ट्रो की 5 गीगावाट इंटीग्रेटेड सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की आधारशिला भी रखी. ये बड़े प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश को ग्रीन एनर्जी और औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, जो आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियान को मजबूत करते हैं. दादरी में स्थित 1.5 गीगावाट पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अवादा ग्रुप के नई तकनीक के विकास के संकल्प को दर्शाती है. इस गीगाफैक्ट्री का पहला चरण मात्र 3.5 महीनों में पूरा हुआ, जहां सभी सुविधाएं और मॉड्यूल उत्पादन लाइनें पूरी तरह से चालू कर दी गई हैं.

इस प्लांट को टॉपकॉन एन-टाइप बाइफेशियल ग्लास-टू-ग्लास पीवी मॉड्यूल्स के निर्माण में प्रमुख रूप से विशेषज्ञता हासिल है, जो 16 से 24 मल्टी-बस बार कॉन्फिगरेशन के साथ अधिकतम दक्षता सुनिश्चित करते हैं. एम10 और जी12 सेल प्रोडक्शन क्षमता वाली इस यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता एम10 मॉड्यूल्स के लिए 1.2 गीगावाट और जी12 मॉड्यूल्स के लिए 1.5गीगावाट है. वर्तमान में प्लांट में हर दिन 5,800 मॉड्यूल्स का प्रोडक्शन किया जा रहा है. हर पैनल को हाई क्वालिटी स्टैंडर्ड पर जांचा जाता है, जिससे इसकी विश्वसनीयता और प्रदर्शन सुनिश्चित हो सके.

भारत के सोलर इकोसिस्टम में क्रांति

भारत को सोलर मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अवादा ग्रुप की 5 गीगावाट की इंटीग्रेटेड सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ग्रेटर नोएडा में नए मानक स्थापित करेगी. 50 से अधिक एकड़ में फैला यह अत्याधुनिक प्लांट टॉपकॉन एन-टाइप सोलर सेल्स का उत्पादन करेगा, जो औद्योगिक स्तर पर हाई एफिशिएंसी प्रदान करेगा.

3,000 से अधिक नौकरियों के अवसर

इस मेगा प्रोजेक्ट में भारी निवेश किया गया है और इससे 3,000 से अधिक नौकरियों के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है. साथ ही, इस प्रोजेक्ट को बीआईएस, आईईसी और यूएल जैसे अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणपत्र प्राप्त होंगे, जिसके फलस्वरूप वैश्विक गुणवत्ता मानकों के प्रति अवादा ग्रुप की प्रतिबद्धता और भी अधिक मजबूत होगी. अवादा ग्रुप क्लीन एनर्जी ट्राजिशन में एक ग्लोबल लीडर है, जिसमें सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चिरिंग, रिन्यूएबल पावर जनरेशन और ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और सस्टेनेबल फ्यूल प्रोडक्शन में विशेषज्ञता है.

सीएम योगी ने क्या कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बढ़ती भूमिका पर जोर देते हुए कहा “यह प्लांट सिर्फ रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में हमारे प्रदेश की भागीदारी को ही सशक्त नहीं बना रहा है, बल्कि रोजगार सृजन और उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के हमारे दृष्टिकोण को भी मजबूत भी कर रहा है. अवादा ग्रुप की सतत विकास और अत्याधुनिक एवं नई तकनीक की अपनाने की प्रतिबद्धता हमारे राज्य को एक औद्योगिक महाशक्ति बनाने के लक्ष्य का प्रतिबिम्ब है.”

अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा “हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमारी पहली गीगा फैक्ट्री का उद्घाटन और भूमि पूजन स्वयं एक योगी के हाथों से हुआ. उन्होंने आगे प्रधानमंत्री मोदी के ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ मिशन से प्रेरित अवादा ग्रुप के दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कहा “अवादा में, हम उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जहां हमारे प्रोडक्ट हाई क्वालिटी स्टैंडर्ड (जीरो डिफेक्ट) को बनाए रखते हुए पर्यावरण पर कोई नकारात्मक प्रभाव (‘जीरो इफेक्ट’) नहीं डालते.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button