वाराणसी में युवती के साथ बर्बरता, 7 दिनों में 23 लोगों ने किया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां 7 दिन तक 23 लोगों ने मिलकर एक युवती से गैंगरेप किया. आरोप है कि आरोपियों ने युवती को नशा कराया और अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दरिंदगी की.
बताया जा रहा है कि इस घटना की शुरुआत 29 मार्च 2025 को हुई थी. युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी तभी उसे राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला. राज युवती को लंका के एक कैफे ले गया और वहां रातभर उसके साथ गलत काम किया.
नशा देकर 23 लोगों ने किया युवती से गैंगरेप
अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम का लड़का अपने दोस्त के साथ युवती को बाइक पर बैठाकर ले गया और रास्ते में गलत हरकत की. फिर 31 मार्च को आयुष अपने 5 दोस्त सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ युवती को कन्टिनेंटल कैफे ले गया. वहां नशा कराकर सभी ने बारी-बारी से रेप किया.
इसके बाद अलग-अलग दिन साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया. युवती किसी तरह 4 अप्रैल को घर पहुंची और अपनी मां को पूरी कहानी बताई.
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पीड़िता की मां की तहरीर पर लालपुर पांडेपुर थाने में 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इनमें 12 की पहचान हो चुकी है और 11 अज्ञात हैं. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है. इस घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार सदमे में हैं, पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.
इस घटना पर डीसीपी चंद्रकांत मीणा का कहना है कि 23 में से 12 ज्ञात और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जल्द ही अन्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.