
उत्तर प्रदेश के नोएडा का गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार तीन युवतियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ युवकों ने गलत हरकत की और विरोध पर अपहरण की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 में एक नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
पार्टी कर रही थीं युवतियां
पुलिस को शिकायत में युवती ने बताया कि पिछले दिनों वह अपनी दो सहेलियों के साथ गार्डन गैलेरिया में पार्टी करने गई थी। पब में तीनों डांस कर रही थीं तभी तीन युवक उनके पास आए और छेड़खानी करने लगे। युवतियों ने विरोध किया, फिर भी वे नहीं माने। शराब के नशे में धुत्त आरोपियों ने युवतियों के साथ डांस करने की जिद करने लगे।
गलत तरीके से छूने का किया प्रयास
आरोप है कि मना करने पर युवकों ने युवतियों के साथ धक्का-मुक्की की और गलत तरीके से छूने का प्रयास किया। परेशान होकर युवतियों ने मैनेजर से शिकायत की तो उसने युवकों को बाहर जाने को कहा। इस दौरान भी कुछ देर तक दोनों पक्षों में बहसबाजी होती रही।
कंधे पर मारा हाथ
आरोपी दीपंजन घोष ने युवती के कंधे पर हाथ मारा और बाहर निकलने पर किडनैप की धमकी दी। इसके बाद तीनों युवतियां डर गईं और काफी देर तक बाहर नहीं निकलीं। इस दौरान मामले की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची, तब युवतियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस मॉल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है।
मॉल में पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
पार्टी के शौकीन लोगों के लिए गार्डन गैलेरिया मॉल आकर्षण का केंद्र है। इसमें करीब 26 पब और बार हैं, जो पहले से विवादों में रहे हैं। लास्ट लेमन बार में युवक की शराब पीने के दौरान बाउंसर ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना में काफी बवाल हुआ था। बार को बंद करा दिया गया था। कुछ महीने पहले इस मॉल के बार में ड्रग्स सप्लाई की सूचना केंद्रीय एजेंसियों को मिली थी। इसके बाद यहां पर काफी जांच हुई, लेकिन उस दौरान कुछ नहीं मिला था।