सोनभद्र में पहले पत्नी की कुल्हाड़ी से गला रेता फिर पति ने भी कर ली आत्महत्या, चिरौंजी बीनने जंगल गए थे दोनों

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पलपल गांव निवासी पति और पत्नी दोनो जंगल में चिरौंजी बिनने गए थे। इसी दौरान चिरौंजी बिनने को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर अपनी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पति ने पास के एक महुए के पेड़ पर अपनी पत्नी की साड़ी का फंदा लगाकर खुद भी फांसी लगा ली।
जानकारी के मुताबिक रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव निवासी राजेंद्र गुर्जर और उनकी पत्नी रीता बुधवार की सुबह जंगल में चिरौंजी बिनने गए थे, जहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजेंद्र ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी रीता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इसके बाद राजेंद्र ने पास के एक महुए के पेड़ पर अपनी पत्नी की साड़ी का फंदा लगाकर खुद भी फांसी लगा ली।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के भाई विजय गुर्जर ने शाम लगभग 4 बजे रामपुर बरकोनिया पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि दोनों के बीच चिरौंजी बिनने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच में की जा रही है।