प्रतापगढ़ में छात्रा ने फंदा लगाकर किया सुसाइड, फीस के लिए स्कूल में अपमानित किए जाने का आरोप

प्रतापगढ़ः जिले के एक स्कूल में परीक्षा देने से रोके जाने पर छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. फीस जमा नहीं होने के कारण स्कूल प्रशासन ने सबके सामने छात्रा को लौटा दिया. इसके बाद वह रोते हुए अपने घर पहुंची आत्महत्या कर ली. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मांधाता थाना क्षेत्र के पितईपुर गांव निवासी कमलेश प्रजापति की 16 वर्षीय बेटी रिया कमला शरण यादव इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती थी. छात्रा की 800 रुपये की फीस बकाया थी. छात्रा की मां पूनम देवी ने बताया कि रिया शनिवार की सुबह परीक्षा देने स्कूल पहुंची थी. स्कूल प्रबंधक द्वारा फीस बकाया होने की बात कह कर उसे परीक्षा हाल में जाने से रोक दिया गया. विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार यादव, बड़े बाबू दीपक सरोज, प्रधानाचार्य राजकुमार यादव और एक टीचर व चपरासी धनीराम ने सबके सामने बेटी को बेइज्जत किया और कहा पहले फीस दो फिर पेपर देने देंगे. इसके बाद बेटी घर लौट आई. जब उसने रिया से वापसी का कारण पूछा तो अपने कमरे में रोते हुए चली गई, किसी को कुछ नहीं बताया. मां ने बताया कि कुछ देर बाद वह खेतों में काम करने चली गई. जब घर पर लौटी तो उसकी बेटी ने फांसी आत्महत्या कर ली थी.
क्षेत्राधिकारी विनय साहनी ने बताया कि परिजनों ने शिकायत दी है, जिसके आधार पर प्रिंसिपल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकमा दर्ज कर जांच की जा रही है. छात्रा के परिजनों का आरोप है क फीस न जमा होने कारण परीक्षा देने से रोका गया था. जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया है.