नोएडा पुलिस की वर्दी में फर्जीवाड़ा! फेक सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार; टोल टैक्स पर करता था फ्री में सफर

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने टोल टैक्स बचाने के लिए फर्जी पुलिस पहचान पत्र के साथ घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पक्षी विहार गांव देवला निवासी राहुल सिंह (26) के रूप में हुई है। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का उपनिरीक्षक बताकर टोल टैक्स से बचने का प्रयास किया था। आरोपी के पास से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, आधार कार्ड तथा एक वैगनार कार बरामद हुआ है।
एसीपी सेंट्रल नोएडा बीएस वीर का कहना है कि रविवार को सूरजपुर पुलिस ने कलेक्ट्रेट सूरजपुर के सामने परी चौक की ओर जाने वाले सर्विस रोड से राहुल सिंह सिसौदिया नामक युवक को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि राहुल सिंह ने राहुल राना नाम से एक फर्जी पुलिस पहचान पत्र बनवाया था। इसका इस्तेमाल 17 मई को जेवर टोल प्लाजा पर बिना टोल शुल्क दिए निकलने के लिए किया था। टोल प्लाजा कर्मचारियों से जानकारी लेने पर पुष्टि हुई कि आरोपी ने खुद को पुलिस विभाग का अधिकारी बताते हुए टोल टैक्स नहीं दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से वह फर्जी पहचान पत्र, एक कूटरचित आधार कार्ड और टोल टैक्स से बचने में प्रयुक्त वैग्नार कार बरामद की है।विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा-318 (धोखाधड़ी), धारा-338 जानबूझकर नकली दस्तावेज बनाना व उसका इस्तेमाल करना, धारा-336 (4) धारा-340 (2) जालसाजी, बेईमानी से किसी जाली दस्तावेज़ या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को असली के रूप में उपयोग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इस फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में तो नहीं किया गया।