Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्‍य

महाकुंभ में राष्ट्रपति ने सूर्य को अर्ध्य दिया, गंगा मैया को चुनरी चढ़ाई और…

आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचीं. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया.उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान किया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के अलौकिक वातावरण में मां गंगा, यमुना और अंतः सलिला सरस्वती के पावन संगम में आज स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

श्रद्धा और विश्वास का यह विशाल समागम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत और जीवंत प्रतीक है. महाकुंभ मानवता को एकता और आध्यात्मिकता का संदेश देता है. मां गंगा से मेरी प्रार्थना है कि वे सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी के जीवन में सुख और शांति का संचार करती रहें.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के साथ प्रयागराज की तस्वीरें शेयर किया है. उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज में आज मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने सनातन की शाश्वत चेतना के अमर प्रतीक ‘अक्षयवट’ एवं ‘सरस्वती कूप’ के दर्शन-पूजन किए. भगवान योगेश्वर से संपूर्ण सृष्टि के सुख और सौभाग्य की कामना है. उन्होंने कहा कि ये करुणा और वात्सल्य का आत्मीय समागम है. यही संस्कार सनातन संस्कृति है, यही महाकुम्भ 2025, प्रयागराज का संदेश है.

अक्षयवट और लेटे हनुमान जी का किया दर्शन राष्ट्रपति ने प्रयागराज में स्नान के बाद प्राचीन लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट का भी दर्शन किया. उन्होंने मां गंगा को नारियल और चुनरी चढ़ाकर प्रार्थना की. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ उन्होंने संगम पर क्षेत्र में मौजूद साइबेरियन बर्ड्स को दाना भी खिलाया. इस मौके को उन्होंने सौभाग्य से भरा हुआ बताया है.

Related Articles

Back to top button