फिल्मी स्टाइल में मारी एंट्री, दूल्हे को मंडप से उठा ली गई प्रेमिका, बोली…प्यार मुझसे तो शादी किसी और से कैसे

झांसी: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के मंडप से पहले दूल्हे को उसकी प्रेमिका जबरन उठाकर थाने ले गई. यह मामला उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब प्रेमिका ने शादी रुकवाकर दावा किया कि वह दूल्हे के साथ पिछले दस वर्षों से रिश्ते में है और किसी भी कीमत पर उसकी शादी किसी और से नहीं होने देगी.
युवती ने दी आत्महत्या की धमकी
दरअसल, सनी नाम के युवक की शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. मंडप सजा हुआ था और रस्में शुरू होने ही वाली थीं. तभी दतिया की रहने वाली एक युवती अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और सनी पर दावा जताते हुए कहा कि वह पिछले 10 सालों से उसके साथ प्रेम संबंध में है. युवती ने चेतावनी दी कि अगर सनी की शादी किसी और से हुई तो वह आत्मघात कर लेगी.
दूल्हे किडनैप कर थाने लेकर पहुंची युवती
युवती के इस कदम से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया और बहस छिड़ गई. आखिरकार युवती अपने परिजनों के साथ सनी को लेकर रक्सा थाने पहुंच गई. यहां दोनों पक्षों के बीच घंटों बातचीत चली, जिसके बाद सहमति बनी कि सनी और उसकी प्रेमिका की शादी करा दी जाएगी. पुलिस ने भी दोनों पक्षों की रजामंदी से मामले को सुलझा लिया. अब सनी की शादी दतिया में युवती के गांव में कराई जाएगी.
दूल्हे के भाई से कराई गई दुल्हन की शादी
उधर, ढीमरपुरा गांव में बारात का इंतजार कर रही दुल्हन और उसके परिजन इस अप्रत्याशित घटना से हैरान रह गए. ऐसे में परिवार ने तुरंत निर्णय लिया और सनी के चचेरे भाई लकी को दूल्हा बनाने का फैसला किया. लकी और दुल्हन दोनों ने एक-दूसरे को स्वीकार किया और उसी रात लकी की बारात ढीमरपुरा पहुंची, जहां दोनों की शादी संपन्न कराई गई.
मोहब्बत में प्रेमिका की दबंगई का यह अनोखा मामला झांसी ही नहीं पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.