अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बरेली में गुटखा डीलर्स के यहां इनकम टैक्स का छापा, IT टीम देख बेहोश हो गया व्यापारी; सड़क पर गिर पड़ा

 बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आयकर विभाग ने गगन गुटखा और आईटीसी उत्पाद डीलर भारद्वाज बंधु आवास, व्यापारिक ठिकानों पर छापामारी की है। छापा टीम ने टैक्स हेराफेरी से संबंधित कई आवश्यक अभिलेख अपने कब्जे में लिए हैं। छापामारी दौरान व्यापारी की तबीयत गड़बड़ हो गई, उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छापा कार्रवाई अभी जारी है।

छापामारी संबंधी जानकारी मिलते ही व्यापारी नेता जुड़ने लगे। व्यापारी संगठनों ने छापा कार्रवाई का विरोध जताया, जिससे छापा टीम से नोकझोक हो गई। व्यापारी अमित भारद्वाज छापेमारी दौरान बेहोश हो गए। इनकम टैक्स टीम जब अमित भारद्वाज के बड़े भाई रामदास भारद्वाज के प्रेमनगर थाना क्षेत्र बीडीए कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंची तो पता चला कि रामसेवक भारद्वाज अपने परिवार साथ प्रयागराज महाकुंभ में गए है। इनकम टैक्स टीम ने दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा। इस बीच कई व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच चुके थे।

गुटखा, आईटीसी उत्पाद कारोबारी पर एक्शन

बताया गया अमित भारद्वाज और उनके सगे भाई रामसेवक भारद्वाज गगन गुटखा डीलर है। वे आईटीसी उत्पाद कारोबारी भी है। अमित भारद्वाज राजेंद्र नगर स्थित गुप्ता चौराहा पास रहते है, जबकि उनके भाई रामसेवक बीडीए कॉलोनी में रहते है। टीम बुधवार सुबह दोनों घरों पर एक साथ पहुंची। सुबह 7 बजे टीम अमित भारद्वाज के घर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

मौके पर पहुंचे प्रमुख व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि अमित भारद्वाज को चिकन पॉक्स है। उन्हें डायबिटीज भी है। टीम उनके घर पहुंची, उनके खिलाफ नोटिस था। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया। व्यापारी नेता मेहरोत्रा ने बताया कि छापा टीम द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर व्यापारी की तबीयत खराब हो गई। इससे कारोबारी बरेली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button