न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले एक्शन में गाजियाबाद पुलिस, एक साथ सील किए 82 होटल; आखिर क्यों हुई कार्रवाई?
नववर्ष के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को तीनों जोन में बिना लाइसेंस चल रहे होटल और लॉज के खिलाफ अभियान चलाया। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चले अभियान में 390 होटल जांचे गए, जिनमें से 192 होटल बिना लाइसेंस के चलते मिले। पुलिस ने इन होटलों को सील कर दिया। पुलिस ने नए साल पर होटलों में अनैतिक कार्य होने के इनपुट पर यह कार्रवाई की।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार को होटलों और लॉज पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटलों में तमाम खामियां पाई गईं। बड़ी संख्या में होटलों का सराय एक्ट में पंजीकरण नहीं मिला। इतना ही नहीं, ज्यादातर के पास लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस आयुक्त ने बताया कि चार घंटे तक चले अभियान में कुल 390 होटल और लॉज जांचे गए, जिनमें से 192 होटलों का सराय एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं मिला। इन होटलों को पुलिस ने सील कर दिया।
पुलिस आयुक्त के मुताबिक नगर जोन में 122 होटलों की चेकिंग की गई। इनमें से 56 होटल ऐसे पाए गए जो अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के चल रहे थे। इसी तरह ग्रामीण जोन में चेकिंग के दौरान 108 होटलों की चेकिंग की गई। जांच में 54 होटल बिना लाइसेंस के चलते पाए गए, जिन्हें पुलिस सील कर दिया। ग्रामीण जोन के तहत क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में 15, मसूरी थानाक्षेत्र में तीन, वेव सिटी थानाक्षेत्र में एक, मुरादनगर थानाक्षेत्र में छह, मोदीनगर थानाक्षेत्र में 12, निवाडी थानाक्षेत्र में आठ, लोनी थानाक्षेत्र में दो, लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में पांच और अंकुर विहार थानाक्षेत्र में दो होटलों को सील किया गया है।
ट्रांस हिंडन जोन में सबसे अधिक कार्रवाई
पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभियान के तहत ट्रांस हिंडन जोन में सर्वाधिक 82 होटल अवैध रूप से संचालित मिले। ट्रांस हिंडन जोन के इंदिरापुरम, साहिबाबाद, लिंक रोड, कौशांबी, खोड़ा समेत अन्य थानाक्षेत्रों में स्थित होटलों की चेकिंग की गई। अभियान के दौरान 160 होटलों की चेकिंग की गई, जिनमें 82 अवैध रूप से चल रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक नववर्ष पर अवैध रूप से चल रहे होटलों में किसी तरह की अवैध गतिविधि न हो पाए, इसी के मद्देनजर बिना पंजीकरण चल रहे होटलों को सील किया गया है। सील किए गए होटलों में कए ऐसे होटल भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में अनैतिक गतिविधियां पकड़ी जा चुकी हैं।