अपराधएनसीआरनोएडा

यमुना सिटी में लगनी है IAS अभिषेक प्रकाश की पोल खोलने वाली कंपनी, 200 एकड़ जमीन की सिफारिश

भटगांव मामले में निलंबित चल रहे आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर लखनऊ डिंफेंस कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण में धांधली के मामले में भी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। राजस्व परिषद द्वारा तैयार कराई गई 83 पन्ने की जांच रिपोर्ट का संज्ञान ले लिया गया है। उन्हें इस मामले में भी चार्जशीट दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्त विभाग को अभिषेक प्रकाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

राजस्व परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष डा. रजनीश दुबे द्वारा 80 पन्ने की दी गई रिपोर्ट में अध्यक्ष क्रय समिति जिलाधिकारी और सदस्य सचिव तहसीलदार सरोजनीनगर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकारी तौर पर दर निर्धारण और भूमि के क्रय करने की कार्यवाही की गई, जिससे इस प्रकरण में अनियमित भुगतान हुआ और शासकीय धन की हानि हुई।

डा. रजनीश दुबे वैसे ने यह रिपोर्ट अगस्त 2024 में सेवानिवृत्त होने से पहले दी थी, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई और फाइल राजस्व परिषद से लेकर शासन तक घूमती रही, लेकिन एसएईएल सोलर पी-6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मामले में कार्रवाई के बाद अब डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान हुए खेल और चहेतों के सहारे सरकारी धन की हानि पहुंचाने के मामले में अब कार्रवाई पर मंथन चल रहा है।

यह देखा जा रहा है कि इस मामले में उनकी भूमिका कितनी है अैर क्या कार्रवाई हो सकती है। इस हिसाब से देखा जाए तो अभिषेक प्रकाश के खिलाफ शिंकजा और भी सकता सकता है। इस मामले में नियुक्ति विभाग चार्जशीट देने के साथ ही उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई के लिए उच्च स्तर पर लिख सकता है।

20 मार्च को योगी सरकार ने आईएएस अफसर को किया था सस्पेंड

20 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आईएएस इंवेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के आधार पर वसूली करने वाले निकांत जैन को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ के गोमतीनगर थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अभिषेक प्रकाश को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है और एसीईओ प्रथमेश कुमार को सीईओ का प्रभार दे दिया गया है। इस पद पर जल्द ही नई तैनाती होगी। अभिषेक सिंह बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

कौन हैं अभिषेक प्रकाश

अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के आईएएस अफसर हैं। साल 1982 में जन्मे अभिषेक प्रकाश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह सचिव आईडीसी विभाग और सीईओ इंवेस्ट यूपी का चार्ज संभल रहे थे। उन्होंने वर्ष 2000 से 2004 के बीच आईआईटी रूड़की से इंजीनियरिंग की है। इसके बाद पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पब्लिक पॉलिसी में एमए किया। अभिषेक प्रकाश लखीमपुर खीरी, लखनऊ, अलीगढ़ और हमीरपुर जिलों के डीएम भी रह चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button