उत्तर प्रदेशराज्य

थक गया हूं, अब नहीं चलाऊंगा… कुंभ मेला ट्रेन को छोड़कर चला गया ड्राइवर, जानें फिर क्या हुआ?

मिर्जापुर के निगतपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर तीन घंटे खड़ी रहने के बाद यात्रियों को लेकर जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन आगे ले जाने से मना कर दिया।

बताया कि 16 घंटे लगातार ड्यूटी करने कारण उसकी तबीयत खराब हो गई है। इस कारण वह ट्रेन को आगे नहीं ले जा सकेगा। यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और  पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों को समझाकर दूसरे चालक के माध्यम से ट्रेन को आगे बढ़ाया।विज्ञापन

स्थानीय थाना क्षेत्र के निगतपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी नंबर 00537 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन जो प्रयागराज से काशी वाराणसी के लिए आ रही थी। सुबह साढ़े नौ बजे ट्रेन  निगतपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। कई ट्रेन को पास कराने में गाड़ी काफी देर खड़ी रही।

यात्रियों में होने लगी तरह-तरह की चर्चा

ड्यूटी करने से थका चालक साढ़े 12 बजे ट्रेन को साइड लाइन में ले जाकर खड़ा कर दिया। कुछ देर तक यात्रियों में इस बात की आशंका थी कि स्टेशन होने के वजह से क्रॉसिंग के लिए या पैसेंजर के लिए गाड़ी यहां पर रुकी है। गाड़ी घंटों खड़ी रह गई तो यात्रियों में चर्चा होने लगी।

कुछ यात्रियों ने गाड़ी से उतरकर स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से पूछताछ किया तो पता चला कि ट्रेन चालक कि अचानक तबीयत खराब होने की वजह से गाड़ी खड़ी है। यात्रियों में  अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद सारे यात्री नीचे उतर हंगामा करने लगे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीए सदर गुलाब चंद्र , सीओ सदर अमर बहादुर ने  कुंभ मेला से लौट रहे आक्रोशित श्रद्धालुओं से वार्ता कर अपने विश्वास में लेते हुए रेलवे विभाग के तमाम अधिकारियों से वार्ता कर दूसरे चालक को बुलाकर गाड़ी को वाराणसी की तरफ रवाना किया। तीन बजकर 25 मिनट लर ट्रेन को रवाना किया गया।

एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली कि लंबे समय तक ट्रेन परिचालन के चलते तबीयत बिगड़ने पर लोको पायलट ने ट्रेन आगे ले जाने से मना कर दिया। इस पर यात्री हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचकर यात्रियों को समझा कर शांत कराया गया। शांति व्यवस्था बनाने के बाद दूसरे पायलट की मदद से ट्रेन को आगे रवाना किया गया। ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button