‘मैंने पहले ही कहा था बात मत करना…’ Whatsapp chat देखकर पति ने रेता पत्नी का गला, 5 साल पहले दोनों ने की थी Love Marriage

यूपी के बागपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में दिव्यांग पिता के साथ रह रही विवाहिता की पति ने चाकूओं से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। दिव्यांग पिता के सामने दामाद ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारोपी पति ने भागने का प्रयास किया लेकिन मोहल्ले के लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मृतका से लव मैरिज किया था और अब उसे पत्नी के चरित्र पर शक था।
शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में गंगौह सहारनपुर का रहने वाला विनोद कुमार पत्नी के साथ रहता है। विनोद कुमार दिव्यांग है। न तो वह बोल पाता है और न ही चल पाता है। विनोद की बेटी नेहा ने छह साल पहले जैन मोहल्ले के रहने वाले युवक प्रशांत के साथ प्रेम विवाह रचाया था। शादी के बाद वह जैन मोहल्ले में पति के मकान पर रह रही थी। प्रशांत ड्राइवर है, जबकि नेहा परिवार चलाने के लिए कॉस्मेटिक की दुकान पर नौकरी करती थी। दोनों का चार वर्षीय बेटा आर्यन है, जो शहर के ही एक स्कूल में पढ़ता है।
बताया जाता है कि प्रशांत पिछले कुछ दिनों से पत्नी के चरित्र पर शक कर रहा था। करीब एक माह पहले इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद नेहा पास के ही मोहल्ले में किराए पर रह रहे अपने माता-पिता के पास चली गई थी। बुधवार की सुबह प्रशांत पत्नी से मिलने के लिए ठाकुरद्वारा मोहल्ले में पहुंचा। एक बार फिर से दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद प्रशांत ने चाकू से पत्नी को लहूलुहान करके अंत में गला रेतकर नेहा की हत्या कर दी। मृतका के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बोला था- बेवफाई मत करना, अब मर
पत्नी का गला रेतने के बाद हत्यारोपी हाथ में चाकू लहराते हुए जोर से चिल्ला रहा था कि बोला था किसी से बात नहीं करना मगर नहीं मानी। मरना तो तुझे था। इस वारदात का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में एएसपी बागपत एनपी सिंह ने बताया कि हत्यारोपी पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बना हुआ था। बुधवार की दोपहर पति प्रशांत ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।