पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को फावड़े से काट डाला; युवक की मौत, महिला की हालत गंभीर

यूपी के गोंडा में एक शख्स की आधी रात को नींद टूटी तो उसकी पत्नी, बगल के कमरे में उसके ही दोस्त के साथ आपत्तिजनक हाल में मिली। पत्नी और अपने दोस्त को उस हालत में देखकर पति बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसने दोनों पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोंडा के कोतवाली क्षेत्र के पथवलिया के रहने वाले रिजवान (32 वर्षीय) पुत्र शरीफ की सर्वेश उर्फ गुड्डू पाण्डेय (उम्र 36 वर्ष) पुत्र सुरेश नरायन पाण्डेय निवासी सिविल लाइन निकट अफीम कोठी से पांच-छह साल पुरानी दोस्ती थी। सर्वेश पाण्डेय का रिजवान के घर पहले से आना जाना था । इसी दौरान सर्वेश पाण्डेय, रिजवान की पत्नी माजिया के संपर्क में आ गया। सर्वेश के परिवारीजनों ने उसे काफी समझाया लेकिन दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे। इसके चक्कर में रिजवान कुछ दिनों से अयोध्या रोड पर जयपुरिया स्कूल के पास किराए के मकान में रहने लगा।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात नौ बजे के करीब जब रिजवान और उसकी पत्नी माजिया खाना खाकर सो गये तब सर्वेश पाण्डेय देर रात में चोरी से उनके घर में आ गया। कुछ आहट पाकर आधी रात को रिजवान की नींद खुली तो उसने अपने दोस्त सर्वेश पाण्डेय और अपनी पत्नी माजिया को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। पत्नी को अपने ही दोस्त के साथ देखकर रिजवान के पैरों तले जमीन खिसक गई। पहले से उसे विश्वास ही नहीं लेकिन थोड़ी देर बाद हकीकत का अहसास होने के बाद वह गुस्से से बेकाबू हो गया।
गुस्से में आकर उसने फावड़े से दोनों के सिर पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। हमले में सर्वेश पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गई। माजिया को इलाज के जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लखनऊ रेफर कर दिया है। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।