धर्म/आस्था

Horoscope Today 04 January 2025, पढ़ें दैनिक राशिफल

Horoscope Today 04 January 2025, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: ‘आज का राशिफल’ द्वारा आप आज होने वाली घटनाओं का आकलन कर सकते हैं. आज का राशिफल की मदद से आपको पता चलेगा कि आज के दिन आपको किन चीज़ों पर अधिक ध्यान देना चाहिए और किनसे बचने की कोशिश करनी चाहिए. यहां जानें आज का राशिफल

मेष (Aries Daily Horoscope)
आज चन्द्रमा एकादश हैं। ऑफिस में विवादों का सामना करना पड़ सकता है। अभी बिजनेस प्रोजेक्ट में भी कुछ रुकावटें हैं। बिजनेस प्रोग्रेस से खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। आज सांयकाल रोमांटिक लांग ड्राइव व डिनर में रहेंगे। हेल्थ बेहतर रहेगी।

वृष (Taurus Daily Horoscope)
राशि स्वामी शुक्र बैंकिंग जॉब व दशम चन्द्रमा व्यवसाय के लिए अनुकूल है। जॉब में प्रमोशन के लिए प्रयास करें। स्टूडेंट्स पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें।वाणी पर संयम रखें। बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। धन के ज्यादा व्यय को लेकर चिंतित रहेंगे। हेल्थ के प्रति सावधान रहें।

मिथुन (Gemini Daily Horoscope)
शनि इसी राशि से नवम में हैं। चन्द्रमा भी नवम तथा गुरु द्वादश हैं। आज का दिन जॉब में कई नवीन अवसरों को देने वाला है। इस सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। यदि आप शेयर के मोटर सेक्टर, फ़ूड सेक्टर या बैंकिंग में निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। किसी उच्चाधिकारी के बिहैव को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कर्क (Cancer Daily Horoscope)
अष्टम चन्द्रमा व शनि जॉब में लगातार प्रयास करने के बावजूद भी बहुत बेहतर सफलता नहीं दे पा रहा है। अपने कार्य पर फोकस करें तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। आप घर में गार्जियन से अपने विवाह की बात करें। हेल्थ अच्छी रहेगी।

सिंह (Leo Daily Horoscope)
राशि स्वामी सूर्य पंचम व चन्द्रमा -शनि सप्तम है। जॉब के पद परिवर्तन में कामयाबी मिलेगी। आत्मबल को मजबूत करें। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए तथा विवाह तक बात बढ़ाने के लिए मन्दिर में भगवान कृष्ण का दर्शन करें व उनसे आशीर्वाद मांगे।

कन्या (Virgo Daily Horoscope)
खष्ठम चन्द्रमा -शनि को लेकर घबड़ाने की बात नहीं है। बस अपनी योजनाओं को टालें मत। कार्य योजना ही आपको सफल करेगा। धार्मिक अनुष्ठान का संकल्प पूर्ण हो जाएगा। छात्र सफल रहेंगे। उनका करियर अति उत्तम रहेगा। लव लाइफ बेहतर रहेगी।

तुला (Libra Daily Horoscope)
व्यवसाय में सफल होंगे। चन्द्रमा-शनि पंचम भाव मे है। व्यवसाय बेहतर करें लेकिन मन को अवसाद व तनाव से मुक्त रखेगी। ज्यादा मानसिक सोच हानिप्रद हो सकती है। स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio Daily Horoscope)
चन्द्रमा-शनि चतुर्थ व गुरु सप्तम जॉब व बिजनेस में सफलता देंगे। स्टूडेंट्स मन को स्ट्रांग करें। जॉब में नवीन प्रोजेक्ट आपका वेट कर रहा है।मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। व्यवसाय को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।मित्रों का सहयोग लाभप्रद रहेगा।

धनु (Sagittarius Daily Horoscope)
खष्ठम गुरु व तृतीय चन्द्रमा -शनि धन के आगमन से मन प्रसन्न करेंगे। जॉब करियर को और बेहतर करेंगे। सूर्य इसी राशि में हैं। परिवार को लेकर खुश रहेंगे। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। लव पार्टनर को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें। बिजनेस में लाभ है।

मकर (Capricorn Daily Horoscope)
चन्द्रमा -शनि के साथ पंचम गोचर कर हर कार्यों में सफल करेंगे। जॉब में आपकी पोजिशन पहले से बेहतर होगी। छात्र पढ़ाई में एकाग्रता व मेहनत बढ़ा दें। छात्र करियर में अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ सफल रहेगी।

कुंभ (Aquarius Daily Horoscope)
सूर्य एकादश व शनि -चन्द्रमा इसी राशि में है। जॉब प्रमोशन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं। सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। टाइम मैनेजमेंट का ख्याल न रखना प्रॉब्लम दे सकता है। घरेलू विवाद हो सकता है। आज एक अच्छी बात ये रहेगी कि अचानक धार्मिक यात्रा का संयोग बना सकता है।

मीन (Pisces Daily Horoscope)
​​​​​​​
चन्द्रमा-शनि द्वादश व्यय देंगे। चन्द्रमा रिश्तों में भावुकता देते हैं। जॉब को लेकर खुश रहेंगे। लंबी यात्रा के विचार में रहेंगे। बिजनेस में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके मित्रों का बहुत योगदान रहेगा। जॉब में कोई नवीन प्रोजेक्ट मिल सकता है। लव लाइफ में यात्रा संभावित है। हेल्थ बेहतर रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button