उत्तर प्रदेशराज्‍य

दिल्ली-NCR में हिंडन भी बनेगा हवाई सफर का हब, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की फ्लाइट

टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को कोलकाता से उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट के लिए डायरेक्टर फ्लाइट शुरू कर दी। कोलकाता-हिंडन रूट पर पहली फ्लाइट सुबह 9.30 बजे हिंडन में उतरी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कोलकाता से हिंडन की उड़ान प्रतिदिन संचालित होगी। जबकि हिंडन से कोलकाता की उड़ान शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन ऑपरेट होगी। फ्लाइट्स कोलकाता से सुबह 7.10 बजे उड़ान भरेंगी और रोजाना सुबह 9.30 बजे हिंडन पहुंचेंगी, जबकि वापसी की फ्लाइट्स शाम 5.20 बजे हिंडन एयरपोर्ट से रवाना होंगी और शाम 7.40 बजे कोलकाता पहुंचेंगी।

इन शहरों से जुड़गा हिंडन एयरपोर्ट

खबर के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि वह हिंडन से 40 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो सीधे बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता को जोड़ेगी। इस मौके पर मौजूद नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने शनिवार को गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेवाओं का उद्घाटन किया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि हिंडन, गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों के अलावा दिल्ली-एनसीआर के पूर्वी और उत्तरी भूगोल को कवर करने वाले एक विशाल जलग्रहण क्षेत्र की सेवा करता है।

कुछ महीने पहले यहां के लिए शुरू की थी फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुछ महीने पहले ही कोलकाता से श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) के लिए डेली फ्लाइट शुरू की। बीते 15 दिसंबर से एयरलाइन इस रूट पर एक अतिरिक्त डेली फ्लाइट शुरू की है, जो कोलकाता और श्री विजयपुरम के बीच दिन में दो बार संपर्क प्रदान करती है। एयर इंडिया समूह ने बीते साल एआईएक्स कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय पूरा कर लिया था। विलय के बाद बनने वाली कंपनी के बेड़े में अगले साल मार्च के आखिर तक विमानों की संख्या 100 को पार कर जाने की उम्मीद है। यह इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस नाम और एयरलाइन कोड आईएक्स के तहत काम करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button