Breaking Newsखेल

बाबर आजम पर यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई टली, लाहौर हाई कोर्ट ने अगली तारीख तय की!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की यौन उत्पीड़न और बलात्कार मामले में सुनवाई 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. याचिकाकर्ता हमीजा मुख्तार ने लाहौर हाई कोर्ट को बताया कि बाबर आजम इस महिला के साथ काफी समय से रिलेशन में रहे हैं. मगर शादी का वादा करने के बाद बाबर ने उसपर हमला कर दिया. बता दें कि बाबर के वकील हारिस अजमत कोर्ट में नहीं पहुंचे, लेकिन उनके जूनियर लॉयर ने मामले को स्थगित करने की मांग की, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया.

याचिकाकर्ता ने कोर्ट के सामने अपने दावों को दोबारा पेश करते हुए बताया, “बाबर आजम ने मेरा यौन शोषण किया, जिसकी वजह से मैं प्रेग्नेंट हो गई. बाद में बाबर ने मुझ पर गर्भपात करने का दबाव बनाया.” इस महिला ने वाकई में गर्भपात कराया और ये भी आरोप लगाया कि बाबर जैसे-जैसे अपने करियर में आहे बढ़ते रहे वैसे-वैसे वो अपने वादे से मुकरते गए. उसने अपने दावों को सच साबित करने के लिए मेडिकल जांच के डॉक्यूमेंट भी कोर्ट के सामने पेश किए हैं.

इस महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाए कि साल 2021 में उन्होंने बाबर आजम के खिलाफ ब्लैकमेल और धोखा देने का आरोप लगाया था. मगर अब तक भी उस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. बताते चलें कि बाबर आजम अभी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं, जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रनों से हराया था. इस भिड़ंत में बाबर आजम ने 4 गेंद खेलीं जिनमें वो शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. उन्हें 18 वर्षीय युवा क्वेना मफाका ने आउट किया था.

Related Articles

Back to top button