अपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

उसने काला जादू किया है… सीमा हैदर के घर में घुसा युवक, पहले गला दबाया फिर मारे थप्पड़

कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम करीब 7 बजे एक युवक सीमा हैदर के घर में घुस गया और उस पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवक ने पहले घर के मुख्य दरवाजे पर जोर-जोर से पैर मारे और फिर अंदर घुसते ही सीमा हैदर का गला दबाने लगा।

इसी दौरान उसने सीमा को तीन-चार थप्पड़ भी मारे। अचानक हुई इस घटना से सीमा हैदर घबरा गई और शोर मचा दिया। शोर सुनते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और हमलावर युवक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।विज्ञापन

घटना की सूचना मिलते ही सीमा हैदर ने तुरंत मोबाइल के जरिए कोतवाली रबूपुरा और पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान तेजस झानी पुत्र जयेंद्र भाई निवासी टीबी हॉस्पिटल के पास जिला सुरेंद्रनगर गुजरात के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन से दिल्ली आया और वहां से किसी तरह रबूपुरा पहुंचा। प्रथम दृष्टया उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

घटना के बाद यह सवाल भी उठने लगे हैं कि पहले से संवेदनशील माने जा रहे सीमा हैदर के घर की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई। पहलगाम की घटना के बाद से ही सीमा हैदर की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की बात कही जा रही थी।

एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि युवक से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने परिजन को सूचित किया है। युवक ने पूछताछ में कहा है कि सीमा ने उसके ऊपर काला जादू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button