
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन से मिली हार के बाद माना कि उनकी टीम ने कई गलतियां की और अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। इसमें साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल (38) के साथ पहले विकेट के लिए 78 रन और जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 160 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव (48) और तिलक वर्मा (39) के बीच 62 रन की अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन इसके बावजूद टीम जीत नहीं सकी। गुजरात के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (18 रन देकर 2 विकेट) और मोहम्मद सिराज (34 रन देकर 2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की, जिससे मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा।
हार्दिक पांड्या ने बताया हार का कारण
मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, “हमसे कुछ गलतियां हुईं, हम मैदान में उतने अच्छे नहीं थे, जिसकी वजह से हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ। गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की, जोखिम भरे शॉट नहीं खेले और काफी रन बनाए। इसकी वजह से हम दबाव में आ गए।”
उन्होंने आगे कहा, “अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है, लेकिन हमारे बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा करेंगे। जब पिच पर गेंद का उछाल अनियमित होता है, तो बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने मेरे साथ भी वही किया, जो मैं गेंदबाज के तौर पर करने की कोशिश कर रहा था।”