
गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने केक कटवाकर और बुके देकर अनुजा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
गाजियाबाद। गुरुवार को गुलमोहर एन्क्लेव निवासी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल की धर्मपत्नी अनुजा बंसल का जन्मदिन उनके आवास पर ही धूमधाम से मनाया गया। गुलमोहर आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने केक कटवाकर और बुके देकर अनुजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अनुजा के जन्मदिन पर रश्मि चौधरी ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि अनुजा उनकी छोटी बहन और सबसे अच्छी दोस्त है। कोई भी दिन ऐसा नहीं बीतता जिस दिन वह अनुजा से या अनुजा उनसे बात ना करे। उन्होंने कहा कि अनुजा और वह एक परिवार की तरह हैं। वह अपनी सबसे अच्छी दोस्त के जन्मदिन पर उसकी सुख समृद्धि व दीर्घायु की कामना करती हैं। इस मौके पर गौरव बंसल, परी बंसल, अंशिका चौधरी व अर्जुन चौधरी भी शामिल हुए। अनुजा ने इतना प्यार पाकर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यदि आपके पास एक अच्छा दोस्त है तो आप जीवन के सबसे सुखी इंसान हैं और मेरे पास रश्मि चौधरी के रूप में वह अच्छा दोस्त मौजूद है।