
गाजियाबाद। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मीडिया प्रभारी एवं समाजसेवी गौरव बंसल ने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी। साथ ही सभी से अपील की कि हनुमान जी के जन्मदिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में ही मनाएं और उसे हनुमान जयंती ना कहें। बंसल ने कहा कि हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं। उनकी राम भक्ति पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है। माता सीता ने उन्हें अजर-अमर रहने का वरदान दे रखा है। इसी कारण वे आज भी हम सबके बीच ही रहकर राम भक्ति की अखंड ज्योत जला रहे हैं और सदैव जलाते रहेंगे। अतः उनके जन्मोत्सव को हनुमान जयंती नहीं कहना चाहिए। जयंती उनकी मनाई जाती है, जिन्होंने अपने शरीर का त्याग कर दिया हो, मगर हनुमान जी तो माता सीता के वरदान के कारण अजर-अमर व अविनाशी हैं और आज भी सशरीर पृथ्वी पर विराजमान हैं। ऐसे में उनकी जयंती कैसे मनाई जा सकती है। अतः उनका जन्मदिन हनुमान जयंती के रूप में नहीं हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाना और हनुमान जन्मोत्सव ही बोलना चाहिए।