फुटपाथ और साइक्लिंग ट्रैक की कमी से जूझ रहा ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने एसीईओ प्रेरणा सिंह से की मांग
आज गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह से मुलाकात की। इस दौरान समिति के सदस्यों ने उनका स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और शहर को बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रमुख मांगों को उनके सामने रखा।
बैठक में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कुछ प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हुई। समिति ने बताया कि शहर में कहीं भी फुटपाथ और साइक्लिंग ट्रैक की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य सड़कों पर तेज़ रफ्तार गाड़ियों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। साथ ही, खाली पड़ी ज़मीन पर अवैध अतिक्रमण की समस्या ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। समिति ने मांग की कि फुटपाथ और साइक्लिंग ट्रैक का निर्माण किया जाए ताकि शहर में यातायात प्रबंधन बेहतर हो और पर्यावरण को भी लाभ मिले।
इसके अतिरिक्त, समिति ने अपनी पुरानी मांगों को भी एसीईओ महोदया के समक्ष रखा, जिनमें शामिल हैं:
1- टेकजोन ग्रीनबेल्ट का समुचित रख-रखाव।
2- तुसियाना छह प्रतिशत आबादी क्षेत्र में बिजली, पानी, सीवर और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था।
3- क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना।4- फुटओवर ब्रिज का निर्माण।
5- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम का निवारण
6- ट्रैफिक लाइट
5- इलेक्ट्रिक बसों का जल्द संचालन।
6- आवश्यक स्थानों पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने समिति की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें शहर को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने में सहायक हैं।
समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने कहा, “हमारा उद्देश्य ग्रेटर नोएडा वेस्ट को ऐसा शहर बनाना है जो हर नागरिक के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक हो। फुटपाथ और साइक्लिंग ट्रैक जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण नागरिकों की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद ज़रूरी है। एसीईओ प्रेरणा सिंह से यह सकारात्मक संवाद हमारी अपेक्षाओं को और अधिक मजबूत करता है।”
सचिव अनूप कुमार सोनी ने इस अवसर पर कहा, “हमारे शहर की बुनियादी ढांचे में सुधार और सुरक्षा की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है। फुटपाथ और साइक्लिंग ट्रैक के निर्माण से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा में भी वृद्धि होगी। हम उम्मीद करते हैं कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट जल्द ही एक आदर्श शहर के रूप में विकसित होगा।”
बैठक में समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शहर के विकास और नागरिकों की समस्याओं पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए जिनमे सचिव अनूप कुमार सोनी, उपाध्यक्ष हिमांशु राजपूत, नमित रंजन, सुशांत, अरुण सरस्वत, अनिकेत, राजिनी, गरिमा श्रीवास्तव, वैभव गोयल, सुधीर मौर्य, और अरविंद सिंह।
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति