अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

स्कॉर्पियो से उतरे और बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां… जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर ने की किसान पर फायरिंग

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी के पास खड़ा व्यक्ति हाथ में राइफल लिए किसी अन्य पर गोलियां दागते हुए नजर आ रहे है। एक नही दो नही बल्कि पांच बार ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स हापुड़ की जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के देवर ललित नागर है। इस संबंध में हापुड़ एसपी से एनबीटी ऑनलाइन की टीम ने संपर्क करने का प्रयास किया। उन्होंने साफ कहा कि इस घटना के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

इंटरनेट मीडिया पर 1 मिनट 17 सेकेंड्स का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक काले रंग की लग्जरी गाड़ी के ठीक सामने दो शख्स खड़े है। सफेद रंग के कपड़े पहने व्यक्ति ने काले रंग के पहने व्यक्ति से राइफल लेकर किसी पर जानलेवा फायरिंग करने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद काले रंग के कपड़े पहने व्यक्ति ने उनसे राइफल लेकर तेजी से भागते हुए किसी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

हालांकि, जिस शख्स पर इनके द्वारा ये जानलेवा गोलियां बरसाई जा रही है, वह वीडियो में दिखाई नही दे रहा है। वीडियो को देख अंदेशा लगाया जा रहा है कि काले रंग के कपड़े पहना व्यक्ति सुरक्षा में तैनात है, यानी कोई सुरक्षाकर्मी है। वीडियो में दिख रहा है कि किसी की जान को सुरक्षा देने वाला व्यक्ति खुद ही दूसरे की जान लेने को आतुर दिखाई देता नजर आ रहा है।

पांच बार हुई फायरिंगआरोपी दौड़ते हुए एक, दो, तीन नही बल्कि पांच-पांच बार राइफल से गोलियां दागता है। वीडियो में गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं, सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ व्यक्ति हापुड़ की जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर के देवर ललित नागर बताया जा रहा है। एक्स सोशल साइट्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया है कि ललित नागर और जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसौदिया अपने गुर्गों के साथ एक किसान की जमीन पर पहुंचे। आरोप है कि प्लॉट पर कब्जे के विवाद में धुंआधार फायरिंग करके अपनी हनक का अहसास कराया।

पोस्ट में कहा गया है कि फुलफ्रेम, दिन के उजाले में शूट हुई यह वारदात पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है, मगर अभी तक सत्ता के करीबी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button