Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्‍य

निःशुल्क पाठशाला बच्चों ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि, याद में जलाए 151 दिए

मुंगराबादशाहपुर। कस्बे के मोहल्ला गुडहाई स्थित नागा बाबा कुटी पर शुक्रवार देर शाम को निःशुल्क पाठशाला के बच्चों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों 151 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी।

शुक्रवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। निःशुल्क पाठशाला संचालक पत्रकार सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में कई वीर जवान शहीद हो गए थे।आतंकवादियों का यह कायराना हरकत भारत ही नहीं पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया था। इसका बदला भारत के वीर जवानों ने उनके घर में घुसकर सैकड़ों आतंवादियों को मार कर लिया। उन्होंने कहा हमारे वीर जवानों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी। इस मौके पर निःशुल्क पाठशाला संचालक पत्रकार सूरज विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता,नमन ऊमरवैश्य,गायत्री,रेखा देवी, प्रीति, अतुल त्रिपाठी व सुमित आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button