अपराधउत्तर प्रदेशगाजियाबादराज्य

गाजियाबाद में घर में लगी आग, दम घुटने से बच्चे समेत परिवार के 4 लोगों की मौत

गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके स्थित कंचन पार्क कालोनी के एक 3 मंजिला मकान में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मृत लोगों में एक महिला समेत 3 बच्चे शामिल हैं. बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों और पुलिस ने घर की दीवार को तोड़ घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. अभी तक की जानकारी में पुलिस बता रही है कि परिवार के 8 लोग मकान में थे. इनमें से 4 मृत मिले हैं. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची. पता चला है कि 3 मंजिला मकान में आग लगी और मकान में सो रहे लोग चपेट में आ गए. धुएं और आग की लपटों से मकान में आग लगने की जानकारी लोगों को हुई जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घर में 4 लोग मृत मिले हैं वहीं, अन्य चार हल्के झुलसे हैं.

मृतकों में गुलबहार 32, जान 9 वर्ष, शान 8 वर्ष, जीशान 7 वर्ष शामिल हैं. वहीं, घर में मौजूद आयशा पत्नी शमशाद और अयान उम्र 4 वर्ष को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त शाहनवाज और शमशाद भी घर में मौजूद थे, जिनकी स्थिति सामान्य है. मकान में लगी आग के कारण की जांच की जा रही है. मकान में परिवार सिलाई का कार्य करता था, मकान में मशीन सिलाई मशीन एवं कटिंग के कपड़े भी रखे हुए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button