माता की ज्योति लेकर लौट रहे चार दोस्तों को बस ने मारी टक्कर, दो की मौत-दो घायल

ग्रेटर नोएडा: कोतवाली बादलपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली के कालका मंदिर से माता की ज्योति लेकर लौट रहे चार दोस्तों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
माता की भक्ति में निकले थे चार दोस्त
मृतकों में गौरव (20) और निखिल शामिल हैं। जबकि रचित और मनीष की हालत नाजुक बनी हुई है। गौरव के पिता धर्मेंद्र सिंह बुलंदशहर के गांव खानपुर चोला के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ माता की ज्योति लेने दिल्ली गया था। शुक्रवार देर रात चारों दोस्त ज्योति लेकर पैदल एनएच-34 होते हुए लाल कुआं से दादरी की ओर बढ़ रहे थे।
लापरवाह बस चालक ने पीछे से मारी टक्कर
रात करीब 11:30 बजे जैसे ही चारों युवक डेरी मच्छा गांव के पास पहुंचे। पीछे से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में सभी युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर चोटों के चलते गौरव और निखिल ने दम तोड़ दिया, जबकि रचित और मनीष का इलाज ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में जारी है।
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम छा गया है। गौरव के पिता धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने रोडवेज बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बस नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्षेत्र में शोक की लहर
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क हादसे होते रहते हैं। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार चालक पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।