Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

आखिरकार मिल गए भगवान! सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने चुराई थी अष्टधातु की मूर्तियां, जानिए क्यों ठेकेदार बना चोर ?

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंदिर से चोरी हुई बेशकीमती मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने मूर्तियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन मूर्तियां और बड़ी संख्या में घंटे और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया है. हालांकि खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है. वहीं दूसरी तरफ भगवान से जुड़े भक्तजन भगवान के वापस आने के बाद पुलिस और भगवान की जय जयकार कर रहे हैं.

हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर से भगवान श्री राम, माता सीता और अनुज लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी हो गईं थीं. मूर्तियां अष्टधातु की होने के साथ-साथ हीरा जड़ित भी हैं. चोरी की घटना होने के बाद क्षेत्रीय भक्त जनों में इस चोरी को लेकर काफी आक्रोश पनप गया था. पुलिस ने कई टीम बनाकर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम समेत पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चोरी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है.

आरोपियों में लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार शरद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसने ठेकेदारी में करोड़ों का घाटा होने के बाद में भगवान की ही चोरी की योजना बना ली थी. इसमें गरुड़ और शिवजीत नामक उसके दो साथियों ने घटना में साथ दिया था. खुलासे के बाद पुलिस ने भगवान की चोरी गई तीनों मूर्तियां व 25 पीतल के घंटे और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की है.

मूर्तियां मिलने के बाद लगे जिंदाबाद के नारे

हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में हीरा जड़ित अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां बरामद होने की सूचना मिलने के बाद थाने में भक्तों का जमावड़ा लग गया. मूर्तियों के दर्शन के साथ में भक्तों ने जय श्री राम के नारे के साथ-साथ पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाना शुरू कर दिया. हालांकि आरोपियों ने इन नायाब मूर्तियों की इंटरनेशनल मार्केट में अप्रत्याशित कीमत होने के नाते चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसे पुलिस ने कम समय में ही खुलासा कर दिया है.

आरोपियों गिरफ्तार, भेजा जेल

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद चोरी गई तीनों मूर्तियां, सिंहासन, घंटे, घटना में प्रयुक्त दो बाइक और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को खुलासे के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गई है.

इससे पहले भी हो चुकी भगवान की चोरी

हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज के ठाकुरद्वारा मंदिर से वेंकटेश भगवान की अष्टधातु की मूर्ति पूर्व में चोरी हो चुकी है. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. अब इस खुलासे के बाद मंदिर के श्रद्धालुओं में भी भगवान से मिलने की आस जगी है.

Related Articles

Back to top button