एनसीआरग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों को राहत, तय सीमा में कराई रजिस्ट्री तो नहीं लगेगा फाइन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने फ्लैट खरीदारों को एक और बड़ी राहत दे दी है. जिन फ्लैट खरीदारों ने अभी तक रजिस्ट्री नहीं कराई थी, उन पर प्रतिदिन 100 रुपए के हिसाब से जुर्माना लग रहा था. प्राधिकरण ने तीन माह के लिए इस जुर्माने से राहत दे दी है. बोर्ड के फैसले के दिन से तीन माह के भीतर अगर खरीदार रजिस्ट्री करा लेते हैं, तो इस पेनल्टी से बच जाएंगे. इस तरह से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट खरीदारों को एक बड़ी राहत दी है.

श्रमजीवी महिलाओं के लिए बनेंगे तीन हॉस्टल

शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने बजट में इस बात का जानकारी दी. साथ ही बजट में ग्रेटर नोएडा में कामकाजी महिलाओं के लिए 3 श्रमजीवी श्रमजीवी महिला छात्रावास बनाए जाने की घोषणा की. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने इस पर मंजूरी दे दी है.

प्राधिकरण ने इकोटेक टू उद्योग विहार में दो भूखंड (क्षेत्रफल-4503 और 4650 वर्ग मीटर) और इकोटेक वन एक्सटेंशन में एक भूखंड (क्षेत्रफल-11811 वर्ग मीटर) को एक-एक रुपये सालाना की लीज पर देने का निर्णय लिया है. इससे रोजगार की तलाश में ग्रेटर नोएडा आने वाली महिलाओं को बड़ी सहूलियत हो जाएगी.

परिसंपत्तियों की मौजूदा आवंटन दरों में 5 फीसदी की वृद्धि

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए परिसंपत्तियों की नई आवंटन दरें तय कर दी हैं. इस बार औद्योगिक भूखंडों, आईटी पार्क व डाटा सेंटर, आवासीय, वाणिज्यिक व बिल्डर व संस्थागत,  सभी तरह की संपत्तियों की वर्तमान दरों में औसतन पांच फीसदी वृद्धि होगी. आवंटन दरों में वृद्धि पर प्राधिकरण बोर्ड ने मुहर लगा दी है.

नोएडा एयरपोर्ट में तैनात होने वाले सीआरपीएफ के जवानों के आवास की सुविधा का निकल गया है. सीआरपीएफ के जवानों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से निर्मित खाली फ्लैटों को किराए पर दिए जाएंगे.

दादरी के समीप कार्गो टर्मिनल होगा विकसित 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने दादरी के आईसीडी के समीप गति शक्ति कार्गो टर्मिनल परियोजना को मास्टर प्लान 2041 में शामिल करने पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है. पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत करीब 260 एकड़ भूमि पर कार्गो टर्मिनल विकसित किया जाएगा. यह भूमि पाली व मकौड़ा गांव के पास स्थित है. इससे लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button