Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में मनचले युवकों के डर से पांच बहने घर में कैद, आरोपियों की मां ने किया हमला, पुलिस पर भी आरोप

दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र की पांच बहनों ने कुछ युवकों से तंग आकर अपने आपको घर में कैद कर लिया है। इससे पहले उन्होंने स्थानीय पुलिस से युवकों की शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिलाधिकारी व पुलिस उपायुक्त से शिकायत करने पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थाना क्षेत्र की युवती बीकाम अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसका आरोप है कि 17 जनवरी को सुबह 11 बजे घर के पास में ही ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी, तभी पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसका का रास्ता रोक कर खड़े हो गए और अभद्र व्यवहार करने लगे। गाली-गलौज और शोर शराबा सुनकर युवकों की मां मौके पर आ गई। बेटों को समझाने के बजाए उसने भी उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए हाथापाई की, जिसमें उसके कपड़े फट गए। मां बेटे से बचकर वह अपने घर पहुंची और अपने स्वजन को बताया।

आरोपित चार दोस्तों के साथ मिलकर पिता को धमकाते थे

छात्रा के पिता गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। आरोपितों की वजह से छात्रा ने घर से निकलना बंद कर दिया है। आरोप है कि आरोपित अपने चार दोस्तों के साथ अक्सर उसके घर के बाहर घूमते हैं और उसके पिता को धमकी देते हैं। परिवार में उसकी चार बहन और एक छोटा भाई है। बहनें बारहवीं, दसवीं की छात्रा हैं। छात्रा का कहना है कि आरोपितों की वजह से उसकी बहनें परीक्षा से वंचित हो सकती हैं।

पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की

उसकी मां घरेलू सहायिका का काम कर उन्हें पढ़ा रही हैं। आरोपितों के डर से पूरा परिवार घर में कैद रहने को मजबूर है। युवकों की शिकायत अजायबपुर चौकी में की थी, कोई कार्रवाई नहीं होने पर जिलाधिकारी व डीसीपी से शिकायत की। उनके निर्देश पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसीपी सौम्या सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button