पहले बेरहमी से पीटा, फिर पति ने छत से पत्नी को उल्टा लटकाया; कैसे जान बची?

बरेली: जिले के आंवला थाना क्षेत्र में एक पति की हैवानियत का मामला सामने आया है. पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे छत से उल्टा लटका दिया. वह रहम की भीख मांगती रही, लेकिन पति का दिल नहीं पसीजा. गनीमत रही कि समय पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचा लिया. पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर आरोपी पति और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पति की तलाश की जा रही है. छत से उल्टा लटकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
जानकारी के मुताबिक, बदायूं की रहने वाली डोली की शादी लगभग 12 साल रहने आंवला थाना क्षेत्र के रहने वाले नितिन सिंह के साथ हुई थी. बताया जा रहा है, कि डोली का पति नितिन आए दिन डोली के साथ मारपीट करता था. 13 मई की देर रात फिर डोली के साथ उसके पति ने जमकर मारपीट की. पति नितिन ने डोली को पहले पीटा और फिर मकान की छत से उल्टा लटका दिया.
आरोप है कि नितिन अपनी पत्नी डोली को छत से नीचे लटकाकर पीटता रहा और वो चीखती रही. डोली की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया. डोली को छत से लटकाकर नीचे फेंकने का वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है, कि रात के अंधेरे में पति किस तरह से अपनी पत्नी को छत से नीचे उल्टा लटकाकर पीट रहा है.
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र में पति-पत्नी में विवाद होता रहता है और पति शराब के नशे में मारपीट करता है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. तहरीर के आधार पर पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पति नितिन फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.