एनसीआरनोएडा

नोएडा में लगी आग, धुआं-धुआं हुआ शहर; लोगों को सांस लेना हो रहा मुश्किल

नोएडा: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों मौसम में परिवर्तन आने के साथ ही देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही है. इन तेज हवाओं ने आज बुधवार को एक आग को विकराल रूप दे दिया. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड का है, जहां अज्ञात कारणो से डंपिंग ग्राउंड में आग लगी और देखते ही देखते आग पूरे डंपिंग ग्राउंड में फैल गई. डंपिंग ग्राउंड के अंदर बनी कुछ झुग्गियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, आग लगने की सूचना लोगों द्वारा तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई और मौके पर करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग बुझाने का काम कर रही है, इसके साथ ही आग का धुआं इस कदर सड़कों पर फैला की काफी देर के लिए सड़क पर दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके चलते यातायात भी बाधित हुआ.

डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग :नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 32ए स्थित खाली प्लॉट को डंपिंग ग्राउंड के रूप में प्रयोग किया जा रहा है, इस डंपिंग ग्राउंड में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं, साथ ही वहां पर प्राधिकरण से संबंधित कुछ कमर्शियल वाहन भी खड़े किए जाते हैं, आज बुधवार को अचानक डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई, आग को लेकर जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग धीरे-धीरे तेज हवाओं के चलते पूरे डंपिंग ग्राउंड में फैलने लगी.

तेज हवाओं की वजह से भड़की आग :वहीं कुछ लोगों द्वारा झुग्गी झोपड़ी बनाकर वहां पर रहने का काम किया जाता है. वह भी जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने झुग्गी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा अपने सामान को हटाने का प्रयास किया गया , पर ज्यादातर आग फैलने के चलते सामान भी जल गए. वही बताया जा रहा है कि कुछ कमर्शियल वाहन भी डंपिंग ग्राउंड के पास खड़े थे, जो आग की चपेट में आए हैं . डंपिंग ग्राउंड में आग कैसे लगी इस संबंध में मौके पर मौजूद एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि किसी को आग लगाते हुए नहीं देखा गया है, पर किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाने का काम किया गया है ,ऐसा प्रतीत हो रहा है .

नोएडा के सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)सीएफओ का कहना: डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के संबंध में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मौके पर छह गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गई है. राहत की बात है कि इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. किन कारणो से डंपिंग ग्राउंड में आग लगी है, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button