उत्तर प्रदेशराज्य

DGP को भी नहीं छोड़ा! प्रशांत कुमार के नाम से बनाई फर्जी इंस्टा ID, यूट्यूब चैनल; QR कोड भेज मांग रहे थे पैसे

लखनऊ. साइबर ठगों ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी यू-ट्यूब चैनल और इंस्ट्राग्राम आईडी बना ली. इतना ही नहीं यू-ट्यूब चैनल और इंस्ट्राग्राम आईडी के माध्यम से जयपुर के अजमेर रोड पर हुए सड़क हादसे में पीड़ितों के मदद के लिए पैसा मांगा जा रहा था. अब इस मामले में डीजीपी की तरफ से सब इंस्पेक्टर गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

एफआईआर के मुताबिक साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया है, जिसमें प्रशांत कुमार की फोटो लगाई गई है. इस एकाउंट से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं. इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है. ठगों ने फर्जी यू-ट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बनाई. साइबर ठगों ने डीजीपी के नाम से prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है, जिसमें उनकी फोटो भी लगी हुई है. वहीं फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS ( @Prashantk DGPup) नाम से चलाया जा रहा है, जिसका यूआरएल https:youtube.com/@prashantk_dgpups/VqaiEjR7qSfxz है.

जांच में जुटी पुलिस टीम

अब इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद लखनऊ साइबर सेल ने एफआई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button