उत्तराखंड समेत देश के चार राज्यों में एवलॉन्च का अलर्ट, DGRE चंडीगढ़ ने जारी की चेतावनी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 2500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डीजीआरई चंडीगढ़ और मौसम विभाग ने जिले प्रशासन को हिमस्खलन की आशंका के मद्देनजर सतर्क किया है।
मौसम विभाग की बात मानें तो उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिला प्रशासन के अनुसार, तीन मार्च शाम पांच बजे से चार मार्च शाम पांच तक 24 घंटे के भीतर हिमस्खलन की आशंका है।
अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन और आपदा कंट्रोल रूम ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। वाचर की तैनाती के साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
साथ ही आपातकालीन स्थिति को लेकर आपदा कंट्रोल रूम को सूचना देने की अपील की है। उधर, देहरादून समेत छह जिलों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है।