अपराधनोएडा

Encounter in Noida : नए साल की पार्टी के लिए ई-रिक्शा चुराकर की लूट, मुठभेड़ में 4 बदमाश घायल

नोएडा के सेक्टर 30 में परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बदमाशों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर जोमैटो के ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने घर के तीन लोगों को किडनैप कर एडवांस पर छोड़ा और मौके से फरार हो गए थे।

मौके से मिले कई सामान

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चार अवैध तमंचे, घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा और लगभग 2 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश लूट के पैसों से न्यू ईयर पार्टी की योजना बना रहे थे और एनसीआर में पार्टी के लिए लोकेशन सर्च कर रहे थे।

जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में चारों बदमाश घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नोएडा के कई थानों की आठ टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई थीं।

पुलिस ने की अपील

नोएडा पुलिस के डीसीपी रामबदन सिंह लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। रामबदन सिंह ने कहा जिन लोगों के घर के बगल में खाली प्लॉट है वो इस बात का ध्यान रखें कि कहीं कोई प्लॉट में बैठा हो और बाद में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे। इनकी आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button