बिहार में ईडी की बड़ी कार्रवाई, भवन निर्माण के चीफ इंजीनियर के यहां मिले 11.64 करोड़

बिहार में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उत्तर) तारणी दास समेत चार अन्य पदाधिकारी के ठिकाने पर छापेमारी की कारवाई शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान ईडी ने पटना में 7 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान, अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ 11.64 करोड़ कैश नकदी जब्त किया है।
इससे पहले गुरूवार को भी भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान ईडी ने करोड़ों का कैश बरामद हुआ था। अधिकारियों को नोट गिनने की चार मशीनें लानी पड़ीं थी। नोटों की गिनती करीब 8 घंटे तक चली थी। जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई आईएएस अधिकारी संजीव हंस और उनके सहयोगियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी सरकारी टेंडरों के प्रबंधन में शामिल सरकारी अधिकारियों और ठेकेदारों की जांच कर रही है।
आज की कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय ने 11 करोड़ 64 लाख कैश, कई अहम कागजात और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), पटना जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की है।