Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

घने कोहरे के चलते दादरी बाईपास पर 6 गाड़ियां टकराईं, मची चीख-पुकार

कोतवाली दादरी क्षेत्र नगर बाईपास पर घने कोहरे के चलते करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराई। जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवारों को मामूली चोट लगी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ियों को सड़क के किनारे कराया। कम विजिबिलिटी की वजह से वाहनों की टक्कर हुई है।

जानकारी के मुताबिक, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। जिस वजह से ये हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि कोतवाली दादरी क्षेत्र के नगर बाईपास पर कोहरे की धुंध के चलते कैंटर गाड़ी चालक के ब्रेक लगाने पर आधा दर्जन गाड़ी आपस में भिड़ने पर क्षतिग्रस्त हो गई। कई लोग मामूली चोट लगने पर घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ियों को सड़क के किनारे कर वाहनों को निकलवाया।

कस्बा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह के समय अधिक कोहरे के चलते नगर बाईपास पर बुलंदशहर की तरफ जाते हुए कैंटर गाड़ी चल रही थी। अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे चल रही पिकअप गाड़ी के चालक बली चंद ने भी ब्रेक लगाए। पीछे से 5 से 6 गाड़ी आपस में भिड़ गई। जिसमें किशन वती, बली चंद समेत कई लोगों को मामूली चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर वाहनों को सुचारू रूप से चलवाया गया

कोहरे के चलते अमरोहा में भी हादसा
हसनपुर-गजरौला मार्ग पर मंगलवार सुबह घने कोहरे में स्कूल बस और कार में टक्कर हो गई। इस बीच एक यूनिवर्सिटी बस व कार भी इनसे टकरा गई। हादसे में स्कूल बस चालक, बस में सवार चार बच्चे और कार सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। चंदौसी निवासी कार सवार मेरठ दवा लेने जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बस के चालक अकरम और कार सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर, हादसे के दौरान मार्ग पर जाम लग गया। करीब 20 मिनट वाहन चालक जाम में फंसे रहे।
मंगलवार सुबह सिहाली जागीर स्थित लिटिल चिल्ड्रन एकेडमी की बस बच्चों को लेने आगापुर जा रही थी। बस में पहले से ही 17 बच्चे सवार थे। हसनपुर-गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के पास कोहरे के कारण सामने से आ रही कार और स्कूल बस में टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार मछरई निवासी बच्चे रिफा, अलीशा, आरान और सुभान और बस चालक अकरम घायल हो गए। बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, संभल के चंदौसी निवासी कार सवार अमरजीत सिंह सिरोही, उनकी पत्नी निधि और मां क्रांति भी घायल हो गए। अमरजीत सैन्य कर्मी हैं और वह परिवार के साथ दवा लेने मेरठ जा रहे थे

Related Articles

Back to top button