Dhasmana का नेतृत्व मिला तो दून बनेगा स्मार्ट
नववर्ष के कार्यक्रम में युवाओं व बच्चों ने मचाई धूम
सूर्यकांत धस्माना ने युवाओं, बच्चों को बांटे पुरस्कार
देहरादून , 25 दिसंबर , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना(Dhasmana) ने कहा है कि नये वर्ष का आगमन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से जिस प्रकार से हर वर्ष सुमित्रा ध्यानी करती है वह वास्तव में प्रशंसनीय है और उन्होंने कहा कि सौम्य तरीके से सभी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर सहभोज कर ना और यह एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर युवाओं व बच्चों ने कार्यक्रम में धूम मचाई।यहां यमुना कॉलोनी स्थित सीनियर क्लब में महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष सुमित्रा ध्यानी के नेतृत्व में नववर्ष के आगमन से पूर्व नचबलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस अवसर पर दो दर्जन युवाओं व महिलाओं ने प्रतिभाग किया और इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सभी को पुरस्कार वितरण करने के बाद संबोधित करते धस्माना(Dhasmana ने कहा है कि पूरे उत्तराखंड में जिस प्रकार से सांस्कृतिक गतिविधियों में युवा व बच्चे भाग ले रहे है और आने वाले समय में यही बच्चे उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगें।
इस अवसर पर उन्होेंने आने वाले नये वर्ष के लिए सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी वर्ष 2025 में संकल्प लें कि देहरादून को वास्तविक तौर पर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगें। उन्होंने कहा कि और स्मार्ट सिटी के नाम पर सरकार व नगर निगम द्वारा चलाई गई थी और उसमें शहर को ओर सहर को डेनेज प्लान नहीं मिल पाया और आबादी का जितना दवाब बढा है उसके अनुपात में पेयजल, बिजली और यातायात की सुविधायें उस अनुपात में नहीं बढ़ पाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सब मिलकर प्रयास करेंगें की महानगर की जनता को नागरिक सुविधायें सभी को मिले और मौहल्लों की सफाई और स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था, सड़कों की स्थिति सही हो, स्वास्थ्य सेवायें बेहतर हो, नालियों की सफाई बेहतर ढंग से हो और डेंगू से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था हो और इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगें।
इस अवसर पर महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद सुमित्रा ध्यानी ने धस्माना(Dhasmana) का धन्यवाद करते हुए कहा कि महानगर अग्रणीय बन सकता है और नागरिक सुविधाओं मेें जिस प्रकार से देहरादून पिछडा हुआ है और सूर्यकांत धस्माना जैसे योग्य व्यक्ति को महानगर का नेतृत्व मिले तो महानगर स्मार्ट सिटी बन सकता है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुभाष ईस्सर, श्रम कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कौशल, आदर्श सूद, निहाल सिंह, सोनी सुंडली, मंजू बिष्ट, अनु, शकुंतला पासवान, धनेश्वरी, आयुषी, युवराज, मीनाक्षी, तासु नेगी, माला तिवारी सहित क्षेत्रीय महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।