
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान को लेकर रविवार सुबह एक ऐसी खबर आई, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। एआर रहमान को रविवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिंगर को डिहाईड्रेशन और गैस्ट्रिक प्रॉब्लम के चलते अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कुछ टेस्ट करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया। सिंगर को चेन्नई के एक कॉर्पोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- ‘फिलहाल वह घर लौट आए हैं और अब ठीक हैं।’ इस बीच एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने भी उनकी खराब तबीयत पर रिएक्ट किया है।
एआर रहमान के जल्दी ठीक होने की दुआ
एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की। उनकी ओर से उनकी वकील वंदना शाह ने कहा- ‘मैं उनके (एआर रहमान) के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे खबर मिली कि उनके सीने में दर्द हुआ और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। खुदा के करम से वह अब ठीक हैं।’
पूर्व पत्नी ना कहें- सायरा बानो
इसके आगे सायरा बानो ने एआर रहमान के साथ अपने रिश्ते पर भी बयान जारी किया और बताया कि अभी उनका आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ है। सायरा ने कहा- ‘मैं यह भी कहना चाहूंगी कि हमारा आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ है, हम अभी भी पति-पत्नी हैं। हम सिर्फ इसलिए अलग हुए हैं क्योंकि मैं पिछले कुछ सालों से अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और मैं उस पर दबाव नहीं डालना चाहती थी। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे मुझे उनकी पूर्व पत्नी (एक्स वाइफ) न कहें।’
नवंबर में किया था अलग होने का ऐलान
बता दें, पिछले साल नवंबर में एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपने अलग होने की खबर साझा की थी, जिसने म्यूजिक कंपोजर के फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने अलग होने का ऐलान किया था। हालांकि, अब तक आधिकरिक तौर पर दोनों का तलाक नहीं हुआ है। दोनों ने शादी के करीब 29 साल बाद अपनी राहें अलग कर लीं। एआर रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम रहीमा, खदीजा और अमीन हैं।